---विज्ञापन---

क्रिकेट

क्रिकेट का सबसे बड़ा अजूबा, इस अनजान गेंदबाज ने T20I मैच के एक ओवर में झटके 5 विकेट, बन गया इतिहास

Gede Priandana: गेडे प्रियांडाना का नाम आपने आज से पहले शायद कभी नहीं सुना होगा, इस गेंदबाज ने टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में ये करिश्मा नहीं हुआ है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 23, 2025 16:33
Gede Priandana

5 Wickets in An Over: वर्ल्ड फेमस बाली आइलैंड में मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को इतिहास रचा गया, जब इंडोनेशिया के गेंदबाज गेडे प्रियांडाना ने टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा करिश्मा किया, जो पहले कभी नहीं देखा गया. वो एक ही ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन गए. ये ऐतिहासिक पल कंबोडिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान आया. इस तरह का कारनामा मेंस या वुमेन इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ है.

एक ओवर में 5 विकेट कैसे?

28 साल के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कंबोडिया के 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16वें ओवर में ये शानदार माइलस्टोन हासिल किया, जब मेहमान टीम पहले से ही दबाव में थी और 106 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी. प्रियांडाना ने तुरंत कमाल दिखाया, शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चंथोउन रथनैक को लगातार गेंदों पर आउट करके पहली तीन गेंदों में ही हैट्रिक पूरी की. इस रोमांच के बीच एक डॉट बॉल से थोड़ा ब्रेक लगा, जिसके बाद इंडोनेशियाई सीमर ने मोंगदारा सोक और पेल वेन्नक को आउट करके पारी खत्म कर दी. कंबोडिया इस ओवर में सिर्फ एक रन बना पाई, वो भी एक वाइड गेंद के जरिए. प्रियांडाना की शानदार गेंदबाजी ने इंडोनेशिया को 60 रनों की शानदार जीत दिलाई.

---विज्ञापन---

इन प्लेयर्स ने लिए हैं एक ओवर में 4 विकेट

इससे पहले, कई बड़े गेंदबाज इस मुकाम के करीब पहुंचे थे. लसिथ मलिंगा, राशिद खान, कर्टिस कैंपर और जेसन होल्डर ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही ओवर में चार-चार विकेट लिए थे, लेकिन 5वां विकेट हमेशा उनकी पहुंच से बाहर रहा था. हालांकि प्रियांडाना की इस बॉलिंग में लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट का कारनामा नहीं था, लेकिन फिर भी ये बहुत बड़ी अचीवमेंट है.

रिकॉर्ड बुक में अकेले प्रियांडाना

प्रियांडाना के इस कारनामे ने अब उन्हें रिकॉर्ड बुक में अकेले खड़ा कर दिया है. एक ओवर में पांच विकेट की ये रेयर अचीवमेंट पहले सिर्फ 2 बार मेंस टी-20 क्रिकेट में दर्ज किया गया था, दोनों बार डोमेस्टिक लेवल पर. अल-अमीन हुसैन ने 2013-14 में बांग्लादेश के विक्ट्री डे T20 कप में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे, जबकि अभिमन्यु मिथुन ने 2019-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान कर्नाटक के लिए इसे दोहराया था.

---विज्ञापन---

इंडोनेशिया ने दिया मुश्किल टारगेट

इस मैच में पहले खेलते हुए इंडोनेशिया ने 5 विकेट खोकर 167 रनों का एक मजबूत टोटल बनाया, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज धर्म केसुमा के 68 गेंदों पर शानदार नाबाद 110 रनों का अहम योगदान था, जिन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. प्रियांडाना ने केसुमा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की लेकिन 11 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो गए.

First published on: Dec 23, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.