दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत मजबूत स्थिति में है. 128 ओवर के बाद भारत वेस्टइंडीज पर दबाव बनाए हुए है.
टीम इंडिया का स्कोर: 448/5 (128)
रवींद्र जडेजा (104 रन) और वाशिंगटन सुंदर (9 रन)
---विज्ञापन---

India vs West Indies 1st Test Day 2 Highlights: इस वक्त क्रिकेट फैंस की नजरें भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट पर हैं. पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा था. पहले भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज के बल्लेबाजों को चित किया फिर बल्लेबाजों ने मेहमान टीम के गेंदबाजों के खिलाफ बढ़िया बैटिंग की. दूसरे दिन भी भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने सभी सेशन अपने नाम किया. विंडीज को 162 रनों पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 448/5 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से दूसरे दिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शतक बनाया.
दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत मजबूत स्थिति में है. 128 ओवर के बाद भारत वेस्टइंडीज पर दबाव बनाए हुए है.
टीम इंडिया का स्कोर: 448/5 (128)
रवींद्र जडेजा (104 रन) और वाशिंगटन सुंदर (9 रन)
जुरेल के बाद रवींद्र जडेजा ने शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने आज बेहतरीन बल्लेबाजी की है.
टीम इंडिया का स्कोर: 442/5 (123)
रवींद्र जडेजा (102 रन) और वाशिंगटन सुंदर (7 रन)
जुरेल की शतकीय पारी का अंत हो गया है. उन्होंने 210 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली और आउट हो गए.
टीम इंडिया का स्कोर: 424/5 (123)
रवींद्र जडेजा (91रन) और वाशिंगटन सुंदर (0)
119.5 ओवर में में भारत का स्कार 407/4 है. जुरेल 113 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि जडेजा 86 रनों पर नाबाद हैं
जुरेल ने 190 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है. वह 103 रन बनाकर नाबाद हैं.
टीम इंडिया का स्कोर: 392/4 (116.2)
रवींद्र जडेजा (81रन) और ध्रुव जुरेल (103 रन)
ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के बीच 143 रन की शानदार साझेदारी हो गई है. उनकी इस पार्टनरशिप के दम पर टीम इंडिया ने 201 रन की बढ़त बना ली है.
टीम इंडिया का स्कोर: 363/4 (110.4)
रवींद्र जडेजा (67 रन) और ध्रुव जुरेल (87 रन)
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 350 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है. उन्होंने मात्र 4 विकेट खोए हैं और अभी जडेजा-जुरेल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया का स्कोर: 350/4 (108)
रवींद्र जडेजा (61 रन) और ध्रुव जुरेल (81 रन)
भारतीय टीम इस समय मजबूत स्थिति में है. उन्होंने 104 ओवरों में 4 विकेट गंवाते हुए 342 रन बनाए हैं. जडेजा और जुरेल के बीच 124 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया के पास 180 रन की बढ़त है.
टीम इंडिया का स्कोर: 342/4 (104)
रवींद्र जडेजा (59 रन) और ध्रुव जुरेल (75 रन)
टीम इंडिया को बल्लेबाजी करते हुए 100 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 335 रन बनाए हैं. इस समय ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिल रही है. टीम इंडिया के पास 173 रन की बढ़त है.
टीम इंडिया का स्कोर: 335/4 (100)
रवींद्र जडेजा (53 रन) और ध्रुव जुरेल (74 रन)
तीसरे सेशन की शुरुआत हो गई. टीम इंडिया अभी 326 रन पर है और वो आखिरी सेशन में तेज गति से बल्लेबाजी करके 450 रन तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.
टीम इंडिया का स्कोर: 326/4 (96)
रवींद्र जडेजा (50 रन) और ध्रुव जुरेल (68 रन)
दूसरे सेशन का अंत हो गया है और टीम इंडिया ने 96 ओवरों में 326 रन बनाए हैं. जडेजा अभी नाबाद 50 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और जुरेल 68 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया का स्कोर: 326/4 (96 ओवर)
रवींद्र जडेजा (50 रन) और ध्रुव जुरेल (68 रन)
रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑल राउंडर क्यों हैं. उन्होंने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
टीम इंडिया का स्कोर: 326/4 (94.4)
रवींद्र जडेजा (50) और ध्रुव जुरेल (68)
रवींद्र जडेजा अपने अर्धशतक के करीब बढ़ते जा रहे हैं. अब उन्होंने जोमेल वारिकन की गेंद पर आगे बढ़ते हुए लॉन्ग ऑन पर ताबड़तोड़ छक्का लगा दिया.
टीम इंडिया का स्कोर: 324/4 (93.2)
रवींद्र जडेजा (49) और ध्रुव जुरेल (68)
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाया. उन्होंने इसके बाद अनोखा सेलिब्रेशन किया, जो फैंस को बेहद पसंद आया. अब उनकी पत्नी अथिया शेट्टी का रिएक्शन आया है.
पूरी जानकारी के लिए पढ़िए:IND vs WI: केएल राहुल के सेलिब्रेशन पर आया अथिया शेट्टी का पहला रिएक्शन, लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
जोमेल वारिकन के ओवर की दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने लॉन्ग ऑन पर जोरदार छक्का जड़ा. 90 ओवर के समापन के बाद टीम इंडिया ने 311 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में भारतीय टीम ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. जुरेल ने कट शॉट लगाते हुए टीम के तीन सौ रन पूरे कर लिए.
ध्रुव जुरेल ने चौके के साथ अपने अर्धशतक को पूरा कर लिया. जस्टिन ग्रीव्स की गेंद पर उन्होंने बैकफुट से शॉट लगाया और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई. उन्होंने 94 गेंदों में 53 रन बना लिए हैं.
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल खेल रहे हैं और उन्होंने मौके का बढ़िया फायदा उठाया है. 87 गेंदों में उन्होंने 43 रन बनाए हैं. वो अपने अर्धशतक के बेहद करीब आ चुके हैं.
रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल इस समय क्रीज पर है. उनके बीच बढ़िया साझेदारी देखने को मिल रही है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 262 रन पूरे कर लिए और इसी के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 100 रन की बढ़त बना ली है.
73 ओवरों की समाप्ति के साथ टीम इंडिया ने 81 रन की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 243 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और ध्रुवल जुरेल इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनपर एक अच्छी साझेदारी बनाने का दारोमदार होगा.
दूसरे सेशन की शुरुआत में केएल राहुल ने अपना विकेट गंवाया. दूसरे सत्र के पहले ओवर में शॉट लगाने के चक्कर में वारिकन की गेंद पर वो ग्रीव्स को कैच दे बैठे.
दूसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. भारत ने इस सेशन के 29 ओवरों में 97 रन बनाए. एक विकेट भी गंवाया. कप्तान गिल 100 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. लंच से पहले राहुल ने शतक पूरा किया. यह उनके करियर का 11वां शतक रहा. लंच तक टीम इंडिया ने 67 ओवर खेले और 3 विकेट खोकर 218 रन बना लिए हैं. भारत ने के पास अब 56 रनों की लीड हो चुकी है.
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने पूरे 9 साल बाद घर में शतक बनाया. उनके बल्ले से 2016 के बाद पहली बार घर पर शतक निकला है. यह उनके करियर का 11वां शतक है. बता दें कि साल 2016 में जब उन्होंने भारत में आखिरी बार सेंचुरी जड़ी थी तो वह 199 रन पर इंग्लैंड के खिलाफ आउट हुए थे. उस वक्त वो सिर्फ 1 रन से दोहरा शतक मिस कर गए थे, अब देखना होगा कि इस बार वो कितनी बड़ी पारी खेल पाते हैं.
केएल राहुल ने 190 गेंदों पर शतक पूरा किया. उनके करियर की यह 11वीं टेस्ट सेंचुरी है. राहुल ने 12 चौकों की मदद से यह सैकड़ा पूरा किया है.
कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई. वो शकतीय साझेदारी करने से 2 रन दूर रह गए. दोनों ही खिलाड़ी ने 193 गेंदों पर 98 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में ले गए. गिल 100 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि राहुल शतक के करीब हैं.
भारतीय टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 90 और ध्रुव जुरेल 2 रनों पर नाबाद हैं. विंडीज के लिए कप्तान रोस्टन चेज ने 2 जबकि जायडेन सील्ड ने एक शिकार किया.
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. शुभमन गिल बतौर कप्तान टेस्ट में पहली फिफ्टी जमाकर आउट हो गए हैं. 57वें ओवर में गिल के रूप में भारत ने तीसरा विकेट गंवाया. उन्हें कैरेबियाई कप्तान रोस्टन चेज ने जस्टिन ग्रीव्स के हाथों कैच कराया.
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने शुभमन गिल का विकेट झटका. गिल की पारी का 100 गेंदों में समापन हो गया और वो 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल की तरह ही शुभमन गिल भी धमाल कर रहे हैं. अब उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. उन्होंने 94 गेंदों में अपने 50 रन बनाए.
विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह चुके हैं. हालांकि, ये बात जरूर कही जा सकती है कि फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान की एक फोटो सामने आ रही है, जहां दो नन्हे फैंस विराट और रोहित की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं.
पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें- ND vs WI: अहमदाबाद में रोहित शर्मा-विराट कोहली का क्रेज, गिल की कप्तानी के बीच क्यों चर्चा में आए दोनों दिग्गज?
टीम इंडिया ने पहली पारी में लीड खत्म कर ली है. दूसरे दिन के पहले सेशन में 50 ओवर तक भारत ने 2 विकेट खोकर 170 रन बना लिए हैं. राहुल 76 जबकि गिल 40 रनों पर नाबाद हैं. टीम इंडिया के पास 8 रनों लीड हो चुकी है.
केएल राहुल साल 2025 में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले राहुल ने इंग्लैंड टूर पर 500 प्लस रन किए थे.
टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. 43वें ओवर में जैडन सील्स की आखिरी बॉल पर गिल ने 2 रन लिए और राहुल के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की. राहुल 63 तो वहीं गिल 23 रन बनाकर नाबाद हैं.
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. टीम इंडिया ने 121 रनों से आगे खेलना शुरू किया. केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. दूसरे दिन के पहले ही ओवर में राहुल ने 2 चौके बटोरे. वो 62 रनों पर हैं और शतक की तरफ बढ़ रहे हैं, जबकि गिल 19 रनों पर रहते हुए उनका साथ दे रहे हैं.
पहली पारी में पहले दिन टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी थी. फिर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट निकाले. एक शिकार वॉशिंगटन सुंदर ने भी किया था.
पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम महज 44.1 ओवर ही खेल पाई और 162 रनों पर सिमट गई थी. जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए थे. उनके अलावा दूसरा कोई भी बैटर 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया था.
अहमदाबाद में 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन कैरेबियन टीम महज 162 रन ही बना सकी थी. पहले दिन का खेल ख्तम होने तक शुभमन गिल सेना ने 2 विकेट खोकर 121 रन बनाए थे. अब शुक्रवार यानी आज दूसरे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल भारत की पारी आगे बढ़ाएंगें
भारत और वेस्टइंडीज के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट चल रहा है. पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा था. हालांकि वो अभी भी 41 रन पीछे है. आज दूसरे दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.
न्यूज 24 पर पढ़ें क्रिकेट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।