---विज्ञापन---

क्रिकेट
live

IND vs WI Test day 2 live: भारत का तीसरा विकेट गिरा, भारत में गिल की पहली फिफ्टी, शतक के करीब केएल राहुल

India vs west indies 1st Test day 2 live Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है. खेल शुरू हो चुका है. अहमदाबाद के मैदान पर टीम इंडिया ने पहले दिन गेंद से कमाल किया था और मेहमान टीम को 162 रनों पर समेट दिया. फिर दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 121 रन बना लिए थे. आज शुभमन गिल और केएल राहुल भारतीय पारी को 121 रनों से आगे बढ़ा रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 3, 2025 11:08
India vs west indies 1st Test day 2 live Update:
India vs west indies 1st Test day 2 live Update:

India vs west indies 1st Test day 2 live Update: इस वक्त क्रिकेट फैंस की नजरें भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट पर हैं. पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा था. पहले भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज के बल्लेबाजों को चित किया फिर बल्लेबाजों ने मेहमान टीम के गेंदबाजों के खिलाफ बढ़िया बैटिंग की. दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया के सामने पहला सेशन संभलकर खेलने की चुनौती रहने वाली है. विंडीज को 162 रनों पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 121 रन कर लिए थे. मतलब वो अभी भी पारी में 41 रन पीछे है. राहुल 114 बॉल पर 53 जबकि कप्तान गिल 42 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. आज राहुल जहां शतक की तरफ बढ़ेंगे तो वहीं गिल भी एक बढ़िया पारी खेलना चाहेंगे. दूसरे दिन के खेल से जुड़े तमाम बड़े अपडेट के लिए न्यूज 24 के इस लाइव ब्लॉग में हमारे साथ बने रहिए……

---विज्ञापन---

11:08 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test Day 2 Live Update: शतक की तरफ राहुल

भारतीय टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 90 और ध्रुव जुरेल 2 रनों पर नाबाद हैं. विंडीज के लिए कप्तान रोस्टन चेज ने 2 जबकि जायडेन सील्ड ने एक शिकार किया.

11:07 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test Day 2 Live Update: बतौर कप्तान पहला 50 बनाकर गिल आउट

टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. शुभमन गिल बतौर कप्तान टेस्ट में पहली फिफ्टी जमाकर आउट हो गए हैं. 57वें ओवर में गिल के रूप में भारत ने तीसरा विकेट गंवाया. उन्हें कैरेबियाई कप्तान रोस्टन चेज ने जस्टिन ग्रीव्स के हाथों कैच कराया.

10:57 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test Day 2 Live Update: शुभमन गिल ने गंवाया विकेट

वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने शुभमन गिल का विकेट झटका. गिल की पारी का 100 गेंदों में समापन हो गया और वो 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

10:51 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test Day 2 Live Update: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल की तरह ही शुभमन गिल भी धमाल कर रहे हैं. अब उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. उन्होंने 94 गेंदों में अपने 50 रन बनाए.

10:29 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test day 2 live Update: रोहित शर्मा-विराट कोहली का अहमदाबाद में क्रेज

विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह चुके हैं. हालांकि, ये बात जरूर कही जा सकती है कि फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान की एक फोटो सामने आ रही है, जहां दो नन्हे फैंस विराट और रोहित की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं.

पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें- ND vs WI: अहमदाबाद में रोहित शर्मा-विराट कोहली का क्रेज, गिल की कप्तानी के बीच क्यों चर्चा में आए दोनों दिग्गज?

10:26 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test day 2 live Update:राहुल शतक तो गिल फिफ्टी के करीब

टीम इंडिया ने पहली पारी में लीड खत्म कर ली है. दूसरे दिन के पहले सेशन में 50 ओवर तक भारत ने 2 विकेट खोकर 170 रन बना लिए हैं. राहुल 76 जबकि गिल 40 रनों पर नाबाद हैं. टीम इंडिया के पास 8 रनों लीड हो चुकी है.

10:04 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test day 2 live Update: राहुल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ओपनर बने

केएल राहुल साल 2025 में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले राहुल ने इंग्लैंड टूर पर 500 प्लस रन किए थे.

10:01 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test day 2 live Update: राहुल-गिल के बीच 50 रनों की साझेदारी

टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. 43वें ओवर में जैडन सील्स की आखिरी बॉल पर गिल ने 2 रन लिए और राहुल के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की. राहुल 63 तो वहीं गिल 23 रन बनाकर नाबाद हैं.

09:38 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test day 2 live Update: दूसरे दिन का खेल शुरू

दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. टीम इंडिया ने 121 रनों से आगे खेलना शुरू किया. केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. दूसरे दिन के पहले ही ओवर में राहुल ने 2 चौके बटोरे. वो 62 रनों पर हैं और शतक की तरफ बढ़ रहे हैं, जबकि गिल 19 रनों पर रहते हुए उनका साथ दे रहे हैं.

08:59 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test day 2 live Update: सिराज ने लिए थे सबसे ज्यादा विकेट

पहली पारी में पहले दिन टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी थी. फिर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट निकाले. एक शिकार वॉशिंगटन सुंदर ने भी किया था.

08:59 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test day 2 live Update: विंडीज सिर्फ 44.1 ओवर ही खेल सकी थी

पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम महज 44.1 ओवर ही खेल पाई और 162 रनों पर सिमट गई थी. जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए थे. उनके अलावा दूसरा कोई भी बैटर 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया था.

08:54 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test day 2 live Update: गिल-राहुल पर सबकी नजरें

अहमदाबाद में 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन कैरेबियन टीम महज 162 रन ही बना सकी थी. पहले दिन का खेल ख्तम होने तक शुभमन गिल सेना ने 2 विकेट खोकर 121 रन बनाए थे. अब शुक्रवार यानी आज दूसरे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल भारत की पारी आगे बढ़ाएंगें

08:54 (IST) 3 Oct 2025
IND vs WI Test day 2 live Update: पहला दिन भारत के नाम रहा था

भारत और वेस्टइंडीज के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट चल रहा है. पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा था. हालांकि वो अभी भी 41 रन पीछे है. आज दूसरे दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.

First published on: Oct 03, 2025 08:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.