India A vs SA A: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु में इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दूसरा फोर डे मुकाबला खेला गया. जहां पर टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इंडिया ए के लिए खेल रहे थे. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा की मौजूदगी थी. उसके बाद भी युवा खिलाड़ी से सजी दक्षिण अफ्रीका ए की टीम ने चौथी पारी में 417 रन बना डाले. घरेलू मैदान पर इतना बड़ा चेस करके अफ्रीका की टीम ने गौतम गंभीर को परेशानी में डाल दिया है.
मोहम्मद सिराज और कुलदीप हुए बुरी तरह से फेल
इंडिया ए के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को चौथी पारी में 417 रनों का लक्ष्य मिला. टीम इंडिया ने तीसरी पारी में 382 रन बनाकर 7 विकेट गंवाए थे और पारी घोषित कर दी. जोकी बाद में बड़ी गलती साबित हुई. भारतीय टीम के पास मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे इंटरनेशनल लेवल के गेंदबाज थे. उसके बाद भी चौथी पारी में 417 रन बन गए. दक्षिण अफ्रीका ए के लिए कुल 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा है. मोहम्मद सिराज ने 17 ओवर में 53 रन देकर सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किया वहीं कुलदीप यादव ने 17 ओवर में 81 रन देकर 1 भी विकेट नहीं लिया. सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छा किया. उन्होंने 15 ओवरों में 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किया.
– Siraj.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 9, 2025
– Akash Deep.
– Prasidh.
– Harsh Dubey.
– Kuldeep.
As India A bowlers and then South Africa A chase down 417 runs in the Fourth Innings. 🤯🔥 pic.twitter.com/1rVHKzEesB
ये भी पढ़ें: सरफराज खान के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, करीबी की मौत के बाद भी खेले मुशीर खान
आकाशदीप और हर्ष दुबे ने भी किया निराश
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आकाशदीप ने 22 ओवर में 106 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. हर्ष दुबे ने भी 25 ओवर में 111 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. टीम इंडिया के लिए यही गेंदबाज खेलने वाले हैं. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की टेंशन बढ़ी हुई है. जसप्रीत बुमराह को बतौर तेज गेंदबाज अफ्रीका के खिलाफ कमाल दिखाना होगा, नहीं तो टेस्ट सीरीज में भी हार मिल सकती है. आकाशदीप की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. ऐसे में उनकी जगह पर अब सवाल उठना शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए कितनी तैयार है टीम इंडिया? इन खिलाड़ियों ने खड़ी कर दी परेशानी










