IND W vs AUS W: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच आज आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी नवी मुंबई में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें ब्लैक बैंड पहनकर खेलते हुए नजर आ रही हैं. ब्लैक बैंड पहनकर कर खेलने के पीछे की वजह जानकर फैंस इमोशनल हो जाएंगे.
क्यों ब्लैक बैंड पहन कर खेल रही हैं दोनों टीमें?
सेमीफाइनल मुकाबले में जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए पहुंची तो उनके हाथों में ब्लैक बैंड बंधे हुए थे. जिसके पीछे का कारण आईसीसी ने बताया है. ऑस्ट्रेलिया में 17 वर्षीय क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की गर्दन पर साइड आर्म गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई थी. जिसके कारण ही वो कुछ दिन अस्पताल में रहे. उसके बाद 30 अक्टूबर की सुबह ऑस्टिन की डेथ हो गई. जिसके कारण ही आज दोनों ही टीमें ब्लैक बैंड पहने हुए हैं. बेन ऑस्टिन की डेथ पर आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दुख जताया है. ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे दूसरा क्रिकेटर खोया है. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर फिल ह्यूज की ऐसे ही मौत हुई थी.
Australia and India are wearing black armbands in their #CWC25 semi-final as a tribute to teenage cricketer Ben Austin, who passed away following an accident while batting in the nets in Melbourne earlier this week.@ICC's thoughts are also with Ben's family and friends. pic.twitter.com/zdM3WiVNCq
— ICC (@ICC) October 30, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले KKR ने बदल दिया हेड कोच, रोहित शर्मा के करीबी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम निकली बहुत आगे
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खबर लिखे जाने तक 18 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 115 रन बना लिए हैं. एलिस पेरी 36 रन बनाकर खेल रही हैं, तो वहीं फीबी लिचफील्ड भी 57 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रही हैं. कप्तान एलिसा हीली 5 बनाकर क्रांति गौड़ का शिकार बनी. भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में बहुत ज्यादा निराश किया है. इंजर्ड प्रतिका रावल की जगह सेमीफाइनल में शेफाली वर्मा खेलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस मैच में ऋचा घोष की भी इंजरी के बाद वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैनबरा में क्यों भिड़ गए थे जोश हेजलवुड और सूर्यकुमार यादव? टक्कर की अब नई तस्वीर आई


 
 










