IND vs WI: एसीसी एशिया कप 2025 के फौरन बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए ये सीरीज बेहद अहम होने वाला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज दो अक्टूबर को होने वाला है. जिसके लिए अब टीम इंडिया का जल्द ही ऐलान होने वाला है. भारतीय टीम के सुपरस्टार कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर टीम में कुछ नए बदलाव कर सकते हैं. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति इस डेट को फैसला करेगी.
टीम इंडिया का इस दिन होगा ऐलान
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबर किया था. अब टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करनी होगी. ऐसा करने पर ही टीम फाइनल की रेस में अपना दावा और मजबूत करेगी. स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन 23 या 24 सितंबर को हो सकता है.
हालांकि इससे साफ हो गया है कि अजीत अगरकर की पुरानी टीम ही इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी. गौतम गंभीर और शुभमन गिल फिलहाल टेस्ट टीम में नए बदलाव करने वाले हैं. जिसकी झलक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ही देखने को मिल गई थी. अजीत अगरकर ने हाल के समय में कई बड़े फैसले लिए हैं. अब श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की टेस्ट टीम में वापसी भी उन बड़े फैसलों में से एक साबित हो सकती है.
🚨 TEAM INDIA'S SQUAD FOR THE TEST SERIES Vs WEST INDIES LIKELY TO BE PICKED ON SEPTEMBER 23 OR 24TH 🚨 (Sportstar). pic.twitter.com/vXNcq7I2XA
---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) September 21, 2025
यहां पर देखें भारत की संभावित टेस्ट टीम
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: महामुकाबले से पहले शुभमन गिल ने की खास तैयारी, पाकिस्तानी गेंदबाजों के उड़ाएंगे होश!
पहला टेस्ट- 2 से 6 अक्टूबर- अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट- 10 से 14 अक्टूबर- दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: महामुकाबले में पाकिस्तान करेगी मैच विनर खिलाड़ी को बाहर! जाने कैसी नजर आएंगी पाकिस्तान की प्लेइंग 11?