---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs WI: कुलदीप यादव ने पंजा खोलते ही रचा इतिहास, बने इस मामले में वर्ल्ड नंबर 1

Kuldeep Yadav Becomes Number 1: कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में 5 विकेट झटके. ये उनके टेस्ट करियर का पांचवां पंजा था. उन्होंने पहली पारी में वेस्टइंडीज के एलिक एथनेज, शे होप, टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स का विकेट झटका. इसी के साथ उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 12, 2025 14:43
Kuldeep Yadav Made History
कुलदीप यादव ने रचा इतिहास

Kuldeep Yadav Makes History: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. तीसरे दिन कुलदीप यादव ने कमाल किया और पंजा खोला. उन्होंने 26 ओवर फेंके और 82 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप ने इसी के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. कुलदीप ने पूरी पारी में बल्लेबाजों को अपने हाथ खोलने नहीं दिए और दबाव बनता गया. इसी के साथ वो विकेट झटकने में सफल हुए. वो टेस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जॉनी वार्डली को पीछे छोड़ चुके हैं.

कुलदीप यादव ने रचा इतिहास

कुलदीप यादव भारत के सबसे शानदार स्पिनर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने 15वें टेस्ट में 5वां पंजा खोला है. वो टेस्ट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर बन चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर जॉनी वार्डली की बराबरी कर ली है. हालांकि, कुलदीप वर्ल्ड में नंबर 1 इस कारण से हैं, क्योंकि जॉनी ने अपने 5 विकेट हॉल 28 टेस्ट मैचों में पूरे किए, वहीं कुलदीप यादव ने मात्र 15 मैचों में ऐसा कर दिया है.

---विज्ञापन---

नीचे टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर्स की लिस्ट है:

क्रमांक खिलाड़ी देश टेस्ट मैच 5 विकेट हॉल
1कुलदीप यादवभारत155
2जॉनी वार्डलीइंग्लैंड285
3पॉल एडम्सदक्षिण अफ्रीका454

ये भी पढ़ें:- ‘2027 का वर्ल्ड कप जीतना है, ऑस्ट्रेलिया को कूट देना’, फैन ने लगाई रोहित से गुहार, VIDEO वायरल

---विज्ञापन---

कुलदीप यादव का टेस्ट रिकॉर्ड

कुलदीप यादव ने मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. पिछले 8 साल में उन्होंने सिर्फ 15 मैच खेले हैं. उन्होंने अब तक 65 विकट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 21.09 के औसत से गेंदबाजी की है और उनकी इकोनॉमी मात्र 3.52 की रही है. कुलदीप यादव 5 बार पंजा खोल चुके हैं. यादव को सीमित टेस्ट खेलने का ही मौका मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुलदीप एक भी मैच नहीं खेले थे. हालांकि, जब-जब वो मैदान पर उतरे हैं, उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू बिखेरा है.

ये भी पढ़ें:- ‘हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह मत मारो’, ब्रायन लारा ने टीम इंडिया की ‘रन मशीन’ से की अपील

First published on: Oct 12, 2025 02:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.