Ashok Dinda Reply to UAE Coach: एशिया कप 2025 में आज टीम इंडिया की भिड़ंत यूएई से होने वाली है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले UAE के हेड कोच लालचंद राजपूत ने कहा था कि वो भारतीय टीम को हरा देंगे। वो यूएई के टीम इंडिया को हराने के सपने देख रहे थे। अब इसी विषय पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने करारा जवाब देते हुए UAE के हेड कोच को आईना दिखाया है और बताया कि उन्हें ऐसा करने में 100 साल लगेंगे।
‘टीम इंडिया को हराने में 100 साल लगेंगे’
भारतीय दिग्गज अशोक डिंडा ने UAE के हेड कोच को जवाब देते हुए कहा, ‘क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। कोई टीम कभी भी जीत या हार सकती है। हालांकि, टीम इंडिया को हराने के लिए उन्हें 100 साल का समय लगेगा। भारतीय टीम को हराने की बात कहने से कुछ नहीं होता। उसके लिए अच्छी टीम तैयार करनी होती है। इंडिया वर्ल्ड चैंपियन हैं और काफी मेहनत से वो इस स्थान पर आए हैं। भारतीय टीम मजबूत है और सभी को अपना रोल पता है। हर कोई उनके हिसाब से खेलता है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी स्टार हैं और दबाव में अच्छा खेलते हैं। शुरुआत में भले ही विकेट गिर जाए लेकिन वो बड़ा स्कोर बनाने का दम रखते हैं। भारतीय टीम चैंपियन बनकर वापस आएगी।’
Match 2 ⚔️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2025
Powerhouse India 🇮🇳 take on an ever-rising UAE 🇦🇪 in the latter’s home turf!#INDvUAE #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/m7rIHijPGY
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले बुरे फंसे सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास
भारत और यूएई के बीच आज मैच
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच आज खेलने जा रही है। उनका सामना यूएई से होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से ये मैच लाइव आएगा। सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में उतरने वाले हैं और वो टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे। यूएई के मुकाबले भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और इसी कारण से उनकी जीत के चांस बेहद ज्यादा लग रहे हैं।
टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह
यूएई का स्क्वाड: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान
ये भी पढ़ें:- 5 बार काटा, पानी की तरह बहा खून, Rinku Singh के हाथ का मांस खा गया था ये जानवर










