---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND U19 vs SA U19 3rd ODI Highlights: इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से हराया, क्लीन स्वीप करके सीरीज किया अपने नाम

India vs South Africa U19 3rd Youth ODI Highlights: भारत की अंडर 19 टीम का साउथ अफ्रीका दौरा शानदार रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने तीनों ही मैच अपने नाम कर लिया है. तीसरे टी20 मैच में इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 233 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत के युवा शेरों ने सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम किया.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Jan 7, 2026 21:18
IND U19 vs SA U19
IND U19 vs SA U19

IND vs SA U19 3rd Youth ODI Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के बीच तीसरा यूथ वनडे मैच आज विलोमूर पार्क बेनोनी में खेला गया. यूथ वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीत कर आ रह दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे सही साबित करते हुए इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम सिर्फ 160 रनों पर ही सिमट गई और 233 रनों से मैच हार गई.

वैभव-जॉर्ज ने जड़ा धमाकेदार शतक

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आरोन जॉर्ज ने 106 गेंदों में 118 रन बनाए, जिसमें 16 चौके शामिल थे. कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंदों में 171.62 की स्ट्राइक रेट से 127 रनों की पारी खेली. इस पारी में 9 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े. वेंदात त्रिवेदी ने 34 रनों की पारी खेली. अभिज्ञान कुंडू ने भी 21 रन बनाए. अंत में मोहम्मद एनान ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए. हेनिल पटेल में 19 रन बनाए. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 393 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनटांडो सोनी ने विकेट अपने नाम किया. जेसन राउल्स ने भी 2 विकेट अपने नाम किया था. माइकल क्रुइस्कैम्प ने भी 1 विकेट लिया था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, पहले वनडे में खेलेंगे या नहीं?

टीम इंडिया को मिली बड़ी जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम को बेहद खराब शुरुआत मिली. सिर्फ 14 रनों पर ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिया. अफ्रीका के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका. जेसन राउल्स ने 19 रन बनाए तो वहीं डेनियल बोसमैन ने अहम 40 रन बनाए. पॉल जेम्स ने भी अंत में 41 रन बनाए. कॉर्न बोथा ने भी 39 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए. जिसके कारण ही साउथ अफ्रीका की टीम 160 रनों पर ही सिमट गई. टीम इंडिया के लिए किशन कुमार सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद एनान ने भी 2 विकेट अपने नाम किया. अन्य सभी गेंदबाजों ने भी 1-1 विकेट हासिल किया. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 233 रनों से मैच जीत लिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप करके 3-0 से अपने नाम कर लिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया से जुड़ने में ऋषभ पंत को होगी देरी, कोच ने बताया इसके पीछे का कारण

19:58 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप

दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम पहले 2 वनडे मैच में हारी थी. अब तीसरे मुकाबले में भी इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अफ्रीका को 233 रनों से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया.

19:53 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: इंडिया को मिली धमाकेदार जीत

वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका का आखिरी विकेट हासिल करके कमाल कर दिया. साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 160 रनों पर ही सिमट गई और मुकाबला 233 रनों के बड़े अंतर से हार गई. सूर्यवंशी ने शतक जड़ने के बाद 1 विकेट भी हासिल किया.

19:45 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: साउथ अफ्रीका ने पार किया 150 रनों का आंकड़ा

साउथ अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बड़ी मुश्किल से 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि इसके लिए टीम ने 9 विकेट गंवा दिए हैं. अभी भी टीम को जीत के लिए 200 से भी ज्यादा रनों की जरुरत है.

19:38 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: जीत से बस एक कदम दूर भारत

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कुछ ही समय में 3 विकेट गंवा दिया है. जिसके कारण ही अफ्रीका ने 9 विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद एनान ने जेजे बैसन को 1 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया. जिसके कारण ही अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 143 रनों पर 9 विकेट गंवा दिया है.

19:35 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: साउथ अफ्रीका ने गंवाया बैक टू बैक विकेट

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बैक टू बैक विकेट गंवा दिया है. माइकल क्रुइसकैम्प सिर्फ 1 रन बनाकर ही कनिष्क चौहान का शिकार बने हैं. अफ्रीका की टीम के बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाया है.

19:30 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: हार के करीब साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम ने 7वां विकेट गंवा दिया है. पॉल जेम्स 41 रन बनाकर मोहम्मद एनान का शिकार बने हैं. जिसके कारण ही अफ्रीका की टीम हार के करीब पहुंच गई है. वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा कायम है.

18:59 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: साउथ अफ्रीका को लगा छठा झटका

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने छठा विकेट गंवा दिया है. डेनियल बोसमैन 60 गेंदों में 40 रन बनाकर आरएस अंबरीस का शिकार बने हैं. विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने बहुत ही शानदार कैच पकड़ा है.

साउथ अफ्रीका का स्कोर: 100/6 (23 ओवर)

18:15 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: साउथ अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन

जैसन रोल्स और डेनियल बोसमैन के बीच बढ़िया साझेदारी हो रही थी. 11वें ओवर में उद्धव मोहन की गेंद पर जैसन शॉट लगाने गए लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने जोरदार कैच पकड़ लिया.

साउथ अफ्रीका का स्कोर: 50/5 (11 ओवर)

17:47 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: किशन ने दिलाई एक और सफलता

साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट भी गिर चुका है. किशन कुमार की गेंद पर अदनान लागाडियन की अपना विकेट गंवा बैठे. 4.2 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 15 रन पर 4 विकेट है.

17:43 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: हेनिल पटेल ने दिलाई सफलता

साउथ अफ्रीका के कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया को हेनिल पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. साउथ अफ्रीका ने 15 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.

17:35 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: किशन कुमार ने दिलाई पहली सफलता

साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम अच्छी तरह शुरुआत नहीं कर पाई. किशन कुमार की गेंद पर जोरिच वान शल्कविक क्लीन बोल्ड हो गए और लेथाबो फाहलमोहलाका भी शून्य पर पवेलियन लौट गए.

साउथ अफ्रीका का स्कोर: 10/2 (2.4 ओवर)

17:28 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम

साउथ अफ्रीका की टीम 394 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतर गई है. जोरिच वान शल्कविक और अदनान लागाडियन बल्लेबाजी करने आए हैं.

16:55 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: टीम इंडिया का फाइनल स्कोर 393 रन

50 ओवर का समापन हो गया है और टीम इंडिया का स्कोर 393 हो गया है. वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज के शतक ने टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचने में बहुत मदद की.

16:43 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: टीम इंडिया का स्कोर 366 रन

47.3 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 366 रन है. मोहम्मद एनान और हेनिल पटेल के बीच 33 रन की साझेदारी हो गई है.

16:19 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: कनिष्क चौहान और आरएस अंबरीश भी हुए आउट

लेफ्ट आर्म स्पिनर जैसन रोल्स ने कनिष्क चौहान को भी अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. अगले ही ओवर में सोनी ने अंबरीश को भी आउट कर दिया. टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट गंवाकर 43 ओवर में 335 रन है.

16:13 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: आधी टीम लौटी पवेलियन

भारत की आधी अंडर 19 टीम पवेलियन लौट गई है. अभिज्ञान कुंडू बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन कैचआउट हो गए. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 41.5 ओवरों के बाद 319 रन है.

16:01 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: हरवंश पंगालिया हुए रनआउट

हरवंश पंगालिया बल्लेबाजी करने आए थे और 5 गेंदों में 2 रन बना चुके थे. हरवंश इसी बीच रन दौड़ने के चक्कर में आउट हो गए. एनटांडो सोनी ने दूर से थ्रो लगाकर उनकी पारी का अंत कर दिया.

15:54 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: वेदांत त्रिवेदी लौटे पवेलियन

टीम इंडिया के 300 रन के करीब आने से पहले वेदांत त्रिवेदी ने अपना विकेट गंवा दिया. माइकल क्रुइस्कैम्प की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में वेदांत ने डेनियल बोसमैन को कैच थमा दिया.

15:36 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: आरोन जॉर्ज हुए आउट

इंडिया U19 टीम को दूसरा झटका लगा है. 118 रन पर बल्लेबाजी कर रहे आरोन जॉर्ज बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए. जैसन रोल्स ने उनका विकेट झटका.

15:22 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: 32 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 262 रन

वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद भी टीम इंडिया अच्छी स्थिति में है. 32 ओवर के समापन के बाद स्कोर 262 रन हो गया है. आरोन जॉर्ज और वेदांत त्रिवेदी पिच पर टिके हैं.

15:09 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: वैभव सूर्यवंशी के बाद इस बल्लेबाज ने भी बनाया शतक

वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद आरोन जॉर्ज ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 91 गेंदों का सामना करते हुए 100 का आंकड़ा पार किया.

14:57 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: वैभव सूर्यवंशी लौटे पवेलियन

एनटांडो सोनी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वैभव सूर्यवंशी ने बाउंड्री पर कैच पकड़ा दिया. वैभव 73 गेंदों में 127 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

14:55 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 226 रन

वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज के बीच बेहतरीन साझेदारी देखने को मिल रही है. 25 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 226 रन हो गया है. वैभव सूर्यवंशी 127 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

14:41 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: वैभव सूर्यवंशी का एक और शतक

वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में खूब शतक जड़े और अब 2026 में उनका पहला शतक आ गया है. साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के खिलाफ उन्होंने 63 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा.

14:26 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: टीम इंडिया ने पार किया 150 का आंकड़ा

वैभव सूर्यवंशी ने छक्का जड़ते हुए टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार कर दिया है. अभी तक साउथ अफ्रीका टीम एक भी विकेट झटकने में सफल नहीं हुई है.

13:54 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: वैभव के बाद आरोन जॉर्ज ने भी पूरा किया अर्धशतक

वैभव सूर्यवंशी के बाद अब आरोन जॉर्ज ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवरों में 114 रन हो गया है.

13:47 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: टीम इंडिया ने पार किया 100 का आंकड़ा

वैभव सूर्यवंशी के अर्धशतक और आरोन जॉर्ज के 42 रन के साथ टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा मात्र 9 ओवरों में पार कर लिया है.

13:38 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: सूर्यवंशी ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है.

13:21 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: टीम इंडिया की शुरुआत रही शानदार

वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दी. 4 ओवरों में भारत का स्कोर 39 रन हो गया है. वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत में ही एक ताबड़तोड़ छक्का जड़ दिया.

13:00 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: भारतीय पारी की शुरुआत

भारत की तरफ से कप्तान वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ओपनिंग करने क्रीज पर आए. दोनों बल्लेबाजों पर आज बड़े स्कोर करने की जिम्मेदारी है.

12:32 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंडियन कैप्टन वैभव सूर्यवंशी ने टॉस हारने के बाद कहा कि वो पहले बैटिंग ही करना चाहते थे.

12:23 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11?

भारत की संभावित प्लेइंग 11: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, हरवंश पंगालिया, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, मोहम्मद एनान.

11:44 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: वैभव सूर्यवंशी से रहेगी उम्मीद

वैभव सूर्यवंशी इस समय धमाकेदार फॉर्म में हैं और लगातार बवाल मचा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले यूथ वनडे में सूर्यवंशी ने 68 रन की पारी खेली थी. तीसरे यूथ वनडे में भी वो बड़ा स्कोर बना सकते हैं.

10:59 (IST) 7 Jan 2026
IND U19 vs SA U19 3rd ODI Score: भारत के पास 3-0 से सीरीज जीतने का मौका

भारतीय अंडर 19 टीम ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज कर ली. अब उनके पास तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करने का मौका है. अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ाएगा.

First published on: Jan 07, 2026 10:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.