दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम पहले 2 वनडे मैच में हारी थी. अब तीसरे मुकाबले में भी इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अफ्रीका को 233 रनों से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया.
IND vs SA U19 3rd Youth ODI Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के बीच तीसरा यूथ वनडे मैच आज विलोमूर पार्क बेनोनी में खेला गया. यूथ वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीत कर आ रह दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे सही साबित करते हुए इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम सिर्फ 160 रनों पर ही सिमट गई और 233 रनों से मैच हार गई.
वैभव-जॉर्ज ने जड़ा धमाकेदार शतक
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आरोन जॉर्ज ने 106 गेंदों में 118 रन बनाए, जिसमें 16 चौके शामिल थे. कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंदों में 171.62 की स्ट्राइक रेट से 127 रनों की पारी खेली. इस पारी में 9 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े. वेंदात त्रिवेदी ने 34 रनों की पारी खेली. अभिज्ञान कुंडू ने भी 21 रन बनाए. अंत में मोहम्मद एनान ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए. हेनिल पटेल में 19 रन बनाए. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 393 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनटांडो सोनी ने विकेट अपने नाम किया. जेसन राउल्स ने भी 2 विकेट अपने नाम किया था. माइकल क्रुइस्कैम्प ने भी 1 विकेट लिया था.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, पहले वनडे में खेलेंगे या नहीं?
टीम इंडिया को मिली बड़ी जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम को बेहद खराब शुरुआत मिली. सिर्फ 14 रनों पर ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिया. अफ्रीका के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका. जेसन राउल्स ने 19 रन बनाए तो वहीं डेनियल बोसमैन ने अहम 40 रन बनाए. पॉल जेम्स ने भी अंत में 41 रन बनाए. कॉर्न बोथा ने भी 39 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए. जिसके कारण ही साउथ अफ्रीका की टीम 160 रनों पर ही सिमट गई. टीम इंडिया के लिए किशन कुमार सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद एनान ने भी 2 विकेट अपने नाम किया. अन्य सभी गेंदबाजों ने भी 1-1 विकेट हासिल किया. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 233 रनों से मैच जीत लिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप करके 3-0 से अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया से जुड़ने में ऋषभ पंत को होगी देरी, कोच ने बताया इसके पीछे का कारण
वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका का आखिरी विकेट हासिल करके कमाल कर दिया. साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 160 रनों पर ही सिमट गई और मुकाबला 233 रनों के बड़े अंतर से हार गई. सूर्यवंशी ने शतक जड़ने के बाद 1 विकेट भी हासिल किया.
साउथ अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बड़ी मुश्किल से 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि इसके लिए टीम ने 9 विकेट गंवा दिए हैं. अभी भी टीम को जीत के लिए 200 से भी ज्यादा रनों की जरुरत है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कुछ ही समय में 3 विकेट गंवा दिया है. जिसके कारण ही अफ्रीका ने 9 विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद एनान ने जेजे बैसन को 1 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया. जिसके कारण ही अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 143 रनों पर 9 विकेट गंवा दिया है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बैक टू बैक विकेट गंवा दिया है. माइकल क्रुइसकैम्प सिर्फ 1 रन बनाकर ही कनिष्क चौहान का शिकार बने हैं. अफ्रीका की टीम के बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाया है.
साउथ अफ्रीका की टीम ने 7वां विकेट गंवा दिया है. पॉल जेम्स 41 रन बनाकर मोहम्मद एनान का शिकार बने हैं. जिसके कारण ही अफ्रीका की टीम हार के करीब पहुंच गई है. वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा कायम है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने छठा विकेट गंवा दिया है. डेनियल बोसमैन 60 गेंदों में 40 रन बनाकर आरएस अंबरीस का शिकार बने हैं. विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने बहुत ही शानदार कैच पकड़ा है.
साउथ अफ्रीका का स्कोर: 100/6 (23 ओवर)
जैसन रोल्स और डेनियल बोसमैन के बीच बढ़िया साझेदारी हो रही थी. 11वें ओवर में उद्धव मोहन की गेंद पर जैसन शॉट लगाने गए लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने जोरदार कैच पकड़ लिया.
साउथ अफ्रीका का स्कोर: 50/5 (11 ओवर)
साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट भी गिर चुका है. किशन कुमार की गेंद पर अदनान लागाडियन की अपना विकेट गंवा बैठे. 4.2 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 15 रन पर 4 विकेट है.
साउथ अफ्रीका के कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया को हेनिल पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. साउथ अफ्रीका ने 15 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.
साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम अच्छी तरह शुरुआत नहीं कर पाई. किशन कुमार की गेंद पर जोरिच वान शल्कविक क्लीन बोल्ड हो गए और लेथाबो फाहलमोहलाका भी शून्य पर पवेलियन लौट गए.
साउथ अफ्रीका का स्कोर: 10/2 (2.4 ओवर)
साउथ अफ्रीका की टीम 394 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतर गई है. जोरिच वान शल्कविक और अदनान लागाडियन बल्लेबाजी करने आए हैं.
50 ओवर का समापन हो गया है और टीम इंडिया का स्कोर 393 हो गया है. वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज के शतक ने टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचने में बहुत मदद की.
47.3 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 366 रन है. मोहम्मद एनान और हेनिल पटेल के बीच 33 रन की साझेदारी हो गई है.
लेफ्ट आर्म स्पिनर जैसन रोल्स ने कनिष्क चौहान को भी अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. अगले ही ओवर में सोनी ने अंबरीश को भी आउट कर दिया. टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट गंवाकर 43 ओवर में 335 रन है.
भारत की आधी अंडर 19 टीम पवेलियन लौट गई है. अभिज्ञान कुंडू बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन कैचआउट हो गए. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 41.5 ओवरों के बाद 319 रन है.
हरवंश पंगालिया बल्लेबाजी करने आए थे और 5 गेंदों में 2 रन बना चुके थे. हरवंश इसी बीच रन दौड़ने के चक्कर में आउट हो गए. एनटांडो सोनी ने दूर से थ्रो लगाकर उनकी पारी का अंत कर दिया.
टीम इंडिया के 300 रन के करीब आने से पहले वेदांत त्रिवेदी ने अपना विकेट गंवा दिया. माइकल क्रुइस्कैम्प की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में वेदांत ने डेनियल बोसमैन को कैच थमा दिया.
इंडिया U19 टीम को दूसरा झटका लगा है. 118 रन पर बल्लेबाजी कर रहे आरोन जॉर्ज बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए. जैसन रोल्स ने उनका विकेट झटका.
वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद भी टीम इंडिया अच्छी स्थिति में है. 32 ओवर के समापन के बाद स्कोर 262 रन हो गया है. आरोन जॉर्ज और वेदांत त्रिवेदी पिच पर टिके हैं.
वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद आरोन जॉर्ज ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 91 गेंदों का सामना करते हुए 100 का आंकड़ा पार किया.
एनटांडो सोनी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वैभव सूर्यवंशी ने बाउंड्री पर कैच पकड़ा दिया. वैभव 73 गेंदों में 127 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज के बीच बेहतरीन साझेदारी देखने को मिल रही है. 25 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 226 रन हो गया है. वैभव सूर्यवंशी 127 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में खूब शतक जड़े और अब 2026 में उनका पहला शतक आ गया है. साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के खिलाफ उन्होंने 63 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा.
वैभव सूर्यवंशी ने छक्का जड़ते हुए टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार कर दिया है. अभी तक साउथ अफ्रीका टीम एक भी विकेट झटकने में सफल नहीं हुई है.
वैभव सूर्यवंशी के बाद अब आरोन जॉर्ज ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवरों में 114 रन हो गया है.
वैभव सूर्यवंशी के अर्धशतक और आरोन जॉर्ज के 42 रन के साथ टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा मात्र 9 ओवरों में पार कर लिया है.
कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है.
वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दी. 4 ओवरों में भारत का स्कोर 39 रन हो गया है. वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत में ही एक ताबड़तोड़ छक्का जड़ दिया.
भारत की तरफ से कप्तान वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ओपनिंग करने क्रीज पर आए. दोनों बल्लेबाजों पर आज बड़े स्कोर करने की जिम्मेदारी है.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंडियन कैप्टन वैभव सूर्यवंशी ने टॉस हारने के बाद कहा कि वो पहले बैटिंग ही करना चाहते थे.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, हरवंश पंगालिया, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, मोहम्मद एनान.
वैभव सूर्यवंशी इस समय धमाकेदार फॉर्म में हैं और लगातार बवाल मचा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले यूथ वनडे में सूर्यवंशी ने 68 रन की पारी खेली थी. तीसरे यूथ वनडे में भी वो बड़ा स्कोर बना सकते हैं.
भारतीय अंडर 19 टीम ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज कर ली. अब उनके पास तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करने का मौका है. अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ाएगा.










