---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: टेस्ट सीरीज पर मियां भाई ने तोड़ी चुप्पी, मिशन WTC फाइनल के लिए कर दिया बड़ा ऐलान 

IND vs SA: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के फाइनल में जगह बनाने का प्रयास कर रही है. जिसके लिए ये सीरीज बेहद खास होने वाला है. जिसके बारे में खुद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बात की है.

Author By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Nov 11, 2025 16:40
Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला है. जिसके लिए दोनों ही टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं और तैयारियों को भी शुरू कर चुकी है. भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम की तैयारी कर रही है. इस सीरीज के बारे में अब खुद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खुलकर बात की है. 

टीम इंडिया के लिए खास है दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज  

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया फिलहाल तीसरे स्थान पर नजर आ रही है. इस सीरीज में जीत दर्ज करके टीम इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है. टीम इंडिया भी जिसके कारण ही इस सीरीज पर खास फोकस कर रही है. जिसके बारे में बात करते हुए मोहम्मद सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘यह सीरीज नए डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर इसलिए क्योंकि दक्षिण अफ्रीका मौजूदा चैंपियन है. भले ही उन्होंने पाकिस्तान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला हो, लेकिन हम अपनी अच्छी फॉर्म को लेकर आश्वस्त हैं, हमने एक सकारात्मक माहौल बनाया है, इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल की.’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा समेत इन 10 खिलाड़ियों को मिल सकता है खास सम्मान, बड़ी तैयारी में भारत सरकार 

---विज्ञापन---

अपनी फॉर्म को लेकर भी बोले मोहम्मद सिराज  

इस सीजन में मोहम्मद सिराज ने अब तक 33 विकेट अपने नाम किए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन किया है. उसी प्रदर्शन को सिराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जारी रखना का प्रयास करेंगे. सिराज ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा,  ‘व्यक्तिगत रूप से, मैं अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहा हूँ और इसका पूरा फायदा उठाना चाहता हूँ. मजबूत टीमों का सामना करने से सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलती है, और मैं इस चुनौती के लिए वास्तव में उत्साहित हूं.’

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दिल्ली कार ब्लास्ट का भारत-अफ्रीका टेस्ट पर भी दिखेगा असर! कोलकाता टेस्ट से पहले एक्शन में पुलिस 

First published on: Nov 11, 2025 04:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.