IND vs SA: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रांची की फॉर्म को रायपुर तक भी जारी रखा है. रायपुर वनडे मैच में भी किंग ने अपने बल्ले का जादू दिखाया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने बैक टू बैक शतक जड़कर एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है. किंग की पारी को देखकर आम फैंस ही नहीं दिग्गज सुनील गावस्कर भी उनके मुरीद हो गए हैं. गावस्कर ने लाइव टीवी पर कोहली की तुलना सुपरमैन से कर दिया है.
सुनील गावस्कर बने विराट कोहली के फैन
रायपुर में विराट कोहली ने शुरुआत से ही तूफानी बल्लेबाजी की. किंग ने छक्के के साथ इस पारी में अपना खाता खोला. रायपुर में कोहली ने 93 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 2 गगनचुंबी जड़े. विराट कोहली ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया का न सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि मजबूत स्थिति में भी ले गए. कोहली का बैक टू बैक शतक देखकर कमेंट्री कर रहे दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जब आपके पास विराट कोहली हैं तो आपको सुपरमैन की क्या जरूरत है.’ दिग्गज गावस्कर का यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.
Sunil Gavaskar said – "Why you need Superman when you have Virat Kohli". (Star Sports). pic.twitter.com/nb6NmhZUB0
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 3, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs SA: Virat Kohli को मिला तूफानी बल्लेबाजी का इनाम, शुभमन गिल को हुआ नुकसान
टीम इंडिया ने किया कमाल
रांची की तरह रायपुर में भी टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा. रोहित शर्मा 14 रन तो वहीं यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उस समय कोहली का ऋतुराज गायकवाड़ का साथ मिला. गायकवाड़ ने भी 83 गेंदों में 105 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े. इन दोनों बल्लेबाजों के बाद अंत में कप्तान केएल राहुल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 350 रनों का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: मैदान पर आते ही Virat Kohli ने किया कुछ ऐसा काम कि हर कोई रह गया हैरान, गेंदबाज का उतर गया चेहरा!










