---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: दूसरे वनडे मैच के बीच स्टार भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, IPL 2026 का भी नहीं बनेगा हिस्सा

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था. ऐसे में सभी उम्मीद कर रहे थे कि वो आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में नजर आएंगे. हालांकि उसके पहले ही उन्होंने ये बड़ा फैसला ले लिया.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 3, 2025 19:47
mohit sharma with team india in world cup 2015
mohit sharma with team india in world cup 2015

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ने संन्यास का फैसला कर लिया है. ये खिलाड़ी अब आईपीएल 2026 के ऑक्शन में भी नहीं नजर आएगा. टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2015 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने नए सीजन से पहले रिलीज कर दिया था. ऐसे में स्टार तेज गेंदबाज ने ऑक्शन से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. 

मोहित शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान 

आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने संन्यास का फैसला कर लिया. मोहित ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2015 में खेला था. उसके बाद वो आईपीएल में ही अपना जलवा दिखा रहे थे. मोहित ने टीम इंडिया के लिए 26 वनडे मैच में 31 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा 8 टी20 मैचों में उन्होंने 6 विकेट हासिल किया था. संन्यास का ऐलान करते हुए मोहित शर्मा ने कहा, आज पूरे दिल से, मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं. हरियाणा को रिप्रेजेंट करने से लेकर इंडिया की जर्सी पहनने और IPL में खेलने तक, यह सफर किसी आशीर्वाद से कम नहीं रहा है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: शतकवीर ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया मैदान पर क्या हो रही थी बात

---विज्ञापन---

बीसीसीआई को भी दिया धन्यवाद 

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है. जिसमें उन्होंने 120 मैचों में 134 विकेट अपने नाम किया है. इस बारे में बीसीसीआई को धन्यवाद देते हुए मोहित ने कहा, ‘मेरे करियर की रीढ़ बनने के लिए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन को बहुत-बहुत धन्यवाद और अनिरुद्ध सर का भी बहुत-बहुत शुक्रिया, जिनके लगातार गाइडेंस और मुझ पर विश्वास ने मेरा रास्ता इस तरह बनाया कि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. बीसीसीआई, मेरे कोच, मेरे टीममेट्स, आईपीएल फ्रेंचाइजी, सपोर्ट स्टाफ और मेरे सभी दोस्तों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.’ 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘सुपरमैन की क्या जरूरत…’ रायपुर में Virat Kohli का शतक देख फैन बन गए सुनील गावस्कर

First published on: Dec 03, 2025 07:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.