---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हार पक्की! सामने आए डराने वाले आंकड़े, लाज बचाने के लिए पलटना होगा इतिहास

Team India Scary Run Chase Stats: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में मैच चल रहा है. टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और अब उनके सामने 549 रनों का बड़ा लक्ष्य है. कई लोगों को लगता है कि टीम इंडिया चेज कर सकती है. हालांकि, टेस्ट में रन चेज के मामले में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है और ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया की हार पक्की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 25, 2025 15:48
Team India Scary Run Chase Stats
क्या गुवाहाटी में हार जाएगी टीम इंडिया?

Team India Scary Run Chase Stats: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका का दबदबा रहा है. उन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल किया है. टीम इंडिया के सामने 549 रनों का लक्ष्य है और उन्हें 108 ओवरों में इसका पीछा करना है. कई फैंस को लग रहा है कि ये लक्ष्य चेज हो सकता है लेकिन रन चेज से जुड़े डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं. अगर टीम इंडिया को अपनी लाज बचानी है, तो इतिहास पलटना होगा.

टीम इंडिया के लिए रन चेज असंभव?

भारत इतिहास की सबसे सफल टेस्ट टीमों में से एक है. इसके बावजूद बड़े लक्ष्य का पीछा करने में उन्हें हमेशा समस्या आई है. टीम इंडिया का सबसे अधिक रन चेज स्कोर 403 का है, जो 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था. इसके अलावा 2008 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 387 के बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था. अभी भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य है और वो 2 विकेट खो भी चुके हैं. ऐसे में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना असंभव लग रहा है और टीम इंडिया की हार पक्की नजर आ रही है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘रोते-रोते तबीयत…’, स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद पलाश मुच्छल क्यों हुए अस्पताल में भर्ती? मां ने बताई वजह

---विज्ञापन---

टेस्ट में टीम इंडिया का सबसे सफल रन चेज

साल जगह लक्ष्य स्कोर ओवर विरोधी
1976पोर्ट ऑफ स्पेन 403406/4147वेस्टइंडीज
2008चेन्नई 387387/498.3इंग्लैंड
2021ब्रिस्बेन 328329/797ऑस्ट्रेलिया
2011दिल्ली 276276/580.4वेस्टइंडीज
2001कैंडी 264264/578.4श्रीलंका

मैच बचाने के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा?

टीम इंडिया इतना बड़ा लक्ष्य शायद ही चेज ही कर पाएगी. पारी शुरू होने से पहले उनके पास 108 ओवर थे और उन्होंने खबर लिखे जाने तक 10 ओवर खेले हैं. अभी उन्हें 98 ओवर और खेलने हैं, तभी मैच ड्रॉ हो पाएगा. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही है और यशस्वी जायसवाल अपना विकेट गंवा चुके हैं. अब भारत को मैच ड्रॉ करने के लिए विकेट बचाकर अगले 100 ओवर निकालने होंगे.

ये भी पढ़ें:- बीच मैदान चोटिल, फिर अस्पताल में भर्ती… अब श्रेयस अय्यर ने शुरू की ट्रेनिंग, टीम इंडिया में कब होगी वापसी?

First published on: Nov 25, 2025 03:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.