IND vs SA: रांची में शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा रायपुर में सिर्फ 14 रन ही बना सके थे. अब उसकी भरपाई हिटमैन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में करना चाहेंगे. रोहित शर्मा के पास वनडे फॉर्मेट में अपनी औसत 50 की करने का सुनहरा मौका है. हालांकि इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित को विशाखापट्टनम में 264 रनों वाली पारी फिर से खेलनी होगी.
रोहित शर्मा के पास है बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारतीय टीम के सुपरस्टार रोहित शर्मा ने अब तक वनडे फॉर्मेट में 278 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 49.10 की धमाकेदार औसत से 11441 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 92.79 का रहा है. वहीं रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 33 शतक और 60 अर्धशतक हैं. अब रोहित शर्मा को अगर अपना औसत 50 का करना है, तो उन्हें अगर वो नॉट आउट रहते हैं, तो 210 रनों की पारी खेलनी होगी. वहीं अगर उनका विकेट गिरता है, तो उन्हें कम से कम 260 रन बनाने की जरूरत है. रोहित को एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पुराने रंग में लौटना होगा.
Will Rohit Sharma break his own record of 264 👑
— S𝖚𝖒𝖎𝖙 (@Sumit_ydvv07) December 5, 2025
runs and score over 200 again? pic.twitter.com/3Q5pJa4efR
ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया है तैयार, पूर्व कोच ने स्क्वाड को लेकर दिया बड़ा अपडेट
विराट-धोनी के खास क्लब में हो जाएंगे शामिल
इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 2 ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन 50+ की औसत से बनाए हैं. जिसमें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है. ऐसे में अगर रोहित ये बड़ा कारनामा करते हैं, तो वो ऐसा करने वाले वर्ल्ड के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. वनडे फॉर्मेट में 210 या 260 रनों का आंकड़ा अगर कोई बना सकता है, तो वो रोहित शर्मा ही हैं. रोहित ने वनडे फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक जड़े हैं. वहीं उनका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रनों का है.
ये भी पढ़ें: ‘रियान पराग को अभी वनडे में नहीं मिलना चाहिए मौका…’ दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने क्यों दिया ऐसा बयान?










