DSP Siraj Broke Stumps: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच चल रहा है. तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज साउथ अफ्रीका को कम से कम स्कोर पर रोकने और ऑलआउट करने की कोशिश में थे. मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में मात्र दो ओवर डाले और दो विकेट झटके. मैच के दौरान DSP सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचाई और साइमन हार्मर को क्लीन बोल्ड करते हुए स्टंप्स के दो टुकड़े कर दिए. ये देखकर फैंस और साउथ अफ्रीकी टीम जरूर दंग रह गई होगी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
गेंद से DSP सिराज ने मचाई सनसनी
91 पर 7 विकेट गिरने के बाद लग रहा था कि साउथ अफ्रीकी टीम आसानी से घुटने टेक देगी. हालांकि, कॉर्बिन बॉश और टेम्बा बवुमा के बीच बढ़िया साझेदारी देखने को मिली. 135 रन पर जब अफ्रीकी टीम खेल रही थी, तब जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. मोहम्मद सिराज को मैच में ओवर ही नहीं मिला था और ये हैरान करने वाली बात थी. सिराज को आखिर गेंद डालने का मौका मिला और उन्होंने साइमन हार्मर को क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टंप के दो टुकड़े हो गए और ये पल काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इसके बाद केशव महाराज को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया और साउथ अफ्रीका को ऑलआउट कर दिया.
Siraj Breaks the Off Stump🔥 pic.twitter.com/zv1sRK0QTC
— Haydos🛡️ (@GovindIstOdraza) November 16, 2025
ये भी पढ़ें:- 42 गेंद पर बनाए 144 रन, फिर भी पड़ गई वैभव सूर्यवंशी को ‘डांट’, BCCI ने खुद जारी किया वीडियो
टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक
भारतीय टीम को जीत के लिए 124 रन चाहिए. उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और यशस्वी जायसवाल शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. कुछ देर बाद केएल राहुल भी अपना विकेट गंवा बैठे. दोनों ही खिलाड़ियों को मार्को यानसेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लंच ब्रेक तक टीम इंडिया 10 रन पर 2 विकेट खो चुका है. वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल इस समय क्रीज पर हैं. भारतीय बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल की हालत ठीक नहीं है. गर्दन में चोट के कारण वो शायद बल्लेबाजी के लिए नहीं आएंगे.
ये बह पढ़ें:- IND A vs PAK A: कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला? जानिए LIVE Streaming की पूरी डिटेल्स










