IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच में मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ गई है. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे वाशिंगटन सुंदर जब आउट हुए, तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे. गिल ने अपनी 3 गेंदों में 4 रनों की पारी खेलकर वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही कप्तान गिल की इंजरी ने भारतीय टीम को मुश्किलों में डाल दिया है. गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर गिल का बल्लेबाजी करना बहुत ही ज्यादा अहम है.
कप्तान शुभमन गिल को हुई इंजरी
लगातार क्रिकेट खेल रहे भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी पारी की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. उसी समय उन्हें गर्दन में दर्द हुआ. जिसके कारण वो बल्लेबाजी नहीं कर पाए. टीम इंडिया के फिजियो ने आकर मैदान पर उनका इलाज किया, लेकिन दर्द कम नहीं होने के कारण कप्तान गिल का मैदान के बाहर जाना पड़ा. फिलहाल गिल रिटायर्ड हर्ट हुए हैं. हालांकि भारतीय टीम के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि गिल जल्द ही फिट हो जाए और दोबारा मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे. गिल के बल्लेबाजी करने के लिए आने से दक्षिण अफ्रीका की टीम पर भी ज्यादा दबाव बनाया जा सकेगा.
After hitting a boundary, captain Shubman Gill experienced neck pain, which led to him heading to the dressing room with the physio; Gill retired hurt. #INDvsSA #EdenGardens pic.twitter.com/XZpjf2oJI0
— Devesh Pandey (@devveshpandey) November 15, 2025
ये भी पढ़ें: IPL रिटेंशन से ठीक पहले स्टार बल्लेबाज ने ली CSK से विदाई, सोशल मीडिया पर ऐलान कर फैंस को दिया झटका
मुश्किल में नजर आ रही हैं टीम इंडिया
पहली पारी में सिर्फ 159 रनों पर सिमटने वाली दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने दूसरे दिन टीम का कमबैक कराया है. दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 138 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया है. वहीं कप्तान गिल रिटायर्ड हर्ट हुए हैं. टीम इंडिया अभी फिलहाल पहली पारी के हिसाब से सिर्फ 21 रन ही पीछे है, लेकिन इस पिच पर उन्हें चौथी पारी में बल्लेबाजी करना है. ऐसे में अगर वो कम से कम 100 रनों की लीड पहली पारी में नहीं बनाएंगे, तो उनके लिए मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले रवींद्र जडेजा ने छोड़ा CSK का साथ, संजू सैमसन समेत ये 10 खिलाड़ी हुए ट्रेड, BCCI ने जारी की लिस्ट










