IND vs SA: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इस समय सवालों के घेरे में हैं. टेस्ट क्रिकेट में गंभीर का प्रदर्शन बतौर हेड कोच बहुत ही निराशाजनक रहा है. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन और रवि शास्त्री के साथ उनका तुलना हो रही है. अगर गौतम गंभीर गुवाहाटी टेस्ट मैच में भी हार जाते हैं, तो उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में वो बड़ी अग्निपरीक्षा के साथ गुजरने वाले हैं.
गौतम गंभीर का होगा गुवाहाटी में असली टेस्ट
हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें सिर्फ 7 मैचों में ही जीत मिली, वहीं 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस बीच 2 मैच ड्रॉ भी रहे हैं. गंभीर का जीत प्रतिशत सिर्फ 38.89 का ही है. वहीं इससे पहले टीम ने 18 महीनों में 14 टेस्ट मैच खेले थे. जिसमें उन्हें 8 मैचों में जीत मिली थी. जबकि सिर्फ 4 मैच ही हारे थे. इस बीच 2 मैच ड्रॉ भी रहे थे. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड विदेश के साथ ही साथ घर में भी खराब ही रहा है. ऐसे में गुवाहाटी टेस्ट मैच में अगर टीम इंडिया को हार मिलती है, तो उनकी जगह पर बड़े सवाल खड़े हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Exclusive: टीम इंडिया के लिए आई एक और बुरी खबर, बड़ी सीरीज से बाहर हो सकता है मैच विनर खिलाड़ी
राहुल द्रविड़-रवि शास्त्री की फैंस को आ गई याद
दिग्गज राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने सभी फॉर्मेट में मिलाकर 71.5 प्रतिशत मैचों में जीत दर्ज की है. जीत प्रतिशत के मामले में राहुल द्रविड़ नंबर 1 पर नजर आ रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट को बदलने वाले हेड कोच रवि शास्त्री की भी फैंस को अब याद आ रही है. शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में जीत प्रतिशत 58.1 का रहा था. घर में तो भारत कोई सीरीज नहीं हारी है, लेकिन विदेशों में जाकर भी उनकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. वर्ल्ड कप विनिंग कोच गैरी कर्स्टन का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. उनकी कोचिंग में ही भारत पहली बार टेस्ट में नंबर 1 टीम बनी थी.
ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में भी दिखा ‘गली क्रिकेट’ वाला नियम, 20 साल बाद मैदान पर गिरा अनोखा विकेट










