---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: तिलक वर्मा ने बताया क्यों बार-बार बदल रहा है बैटिंग ऑर्डर, पिच को लेकर दिया बड़ा बयान 

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया सिर्फ 8 T20 मैच और खेलने वाली है. ऐसे में इस समय तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बैटिंग ऑर्डर फिक्स हो जाना चाहिए था. हालांकि टीम इंडिया में इसके ठीक उलट दिखाई दे रहा है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर लगातार बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर रहे हैं. अब तिलक वर्मा ने इसके पीछे का कारण बताया है.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 13, 2025 23:04
tilak varma press conference
tilak varma press conference

IND vs SA: दूसरे टी20 मुकाबले में हार के बाद अब टीम इंडिया धर्मशाला टी20 मैच से कमबैक करने का प्रयास करेगी. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पिछले मुकाबले में बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन किया था. जिसके पीछे क्रिकेट पंडितों का मानना है कि लगातार बैटिंग ऑर्डर में बदलाव भी एक कारण हैं. लगातार हो रहे इन बदलावों से फैंस भी बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट पर बड़ा सवाल उठ रहा है. जिसका जवाब अब तिलक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है. 

तिलक वर्मा ने बताया क्यों हो रहे हैं बदलाव 

हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल करते रहते हैं. जिसके पीछे का कारण अब फैंस जानना चाहते हैं. धर्मशाला टी20 मुकाबले से पहले हुए प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘ओपनिंग बल्लेबाजों को छोड़कर सभी किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं. मैं तीसरे से छठे नंबर तक कहीं भी खेल सकता हूं, जहां टीम को मेरी जरूरत हो. हर टीम को लगता है कि कोई फैसला रणनीति की दृष्टि से जरूरी है तो सभी उसके साथ होते हैं. एक मैच खराब हो सकता है. अक्षर पटेल ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया. यह हालात पर निर्भर करता है.’ तिलक के इस बयान से साफ हो गया है कि ये बदलाव फिलहाल नहीं रुकने वाले हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कब और कहां फ्री में देखें भारत और दक्षिण अफ्रीका का तीसरा T20 मैच? गिल-सूर्या की होगी परीक्षा

---विज्ञापन---

धर्मशाला की पिच पर भी बोले तिलक 

टी20 मुकाबले में टॉस और पिच का भी बहुत बड़ा रोल होता है. तिलक वर्मा ने भी मैच से पहले इसके बारे में बात की है. धर्मशाला की पिच को लेकर बोलते हुए तिलक वर्मा ने कहा, ‘मैं यहां पहले भारत के लिये अंडर 19 सीरीज खेल चुका हूं. हम विकेट को देख रहे हैं और लगता है कि काफी रन बनेंगे. टॉस हमारे हाथ में नहीं है. हम ओस की चुनौती का सामना करने के लिये तैयार हैं और हल्की गीली गेंद से अभ्यास किया है. यहां मौसम काफी ठंडा है लेकिन हम शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार हैं. मानसिक रूप से मजबूत लोग हर जगह जीतते हैं.’

ये भी पढ़ें: IND vs SA: छक्कों की होगी बारिश या गेंदबाजों का चलेगा जादू? धर्मशाला की पिच होगी बेहद खास

First published on: Dec 13, 2025 11:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.