IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों में फेल होने के कारण फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव दबाव में नजर आ रहे हैं. अगर धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में भी मिस्टर 360 के बल्ले से रन नहीं आते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. ऐसे में कप्तान धर्मशाला टी20 मैच में धमाकेदार वापसी का प्लान बना रहे हैं. इस मुकाबले में कप्तान के बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.
कमबैक कर सकते हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार 12 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरे मैच में वो सिर्फ 5 रन ही जोड़ सके. दोनों ही बार वो टीम को मुश्किल में छोड़कर पवेलियन लौट गए. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. तीसरे टी20 मैच में कप्तान इन सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं. कप्तान सूर्या ने तीसरे टी20 मैच के एक दिन पहले 3 घंटे से भी ज्यादा अभ्यास किया.
सूर्यकुमार यादव ने अभ्यास शुरू होते ही नेट्स में बल्लेबाजी की और अंत तक यही करते हुए नजर आए. सूर्या जब नेट्स के बाहर भी निकले तो बल्ला उनके हाथ में ही रहा. नेट्स में कप्तान ने सबसे ज्यादा स्पिनरों का सामना किया. जहां पर वो बहुत ज्यादा स्वीप शॉट खेलते हुए नजर आए. विकेट के पीछे रन बनाने का भी कप्तान ने अभ्यास किया. इतनी मेहनत देखकर ये कहा जा सकता है कि वो बड़े स्कोर से अब बहुत दूर नहीं हैं.
Third T20I tomorrow. The focus will be on Shubman Gill & Suryakumar Yadav more than who wins.
Both need to score runs, Big game. 🤞---विज्ञापन---— Bhawana (@cricbhawana) December 13, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs SA: छक्कों की होगी बारिश या गेंदबाजों का चलेगा जादू? धर्मशाला की पिच होगी बेहद खास
शुभमन गिल ने भी की लंबी प्रैक्टिस
कप्तान सूर्यकुमार यादव की तरह ही उपकप्तान शुभमन गिल भी टी20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. गिल ने पहले टी20 मैच में 4 रन बनाए तो वहीं दूसरे मैच में वो खाता भी नहीं खोल पाए. ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 से ही बाहर करने की मांग उठ रही है. गिल को अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए तीसरे टी20 मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी. बड़े स्कोर का दबाव भी उनके खेल में नजर आ रहा है. गिल ने भी तीसरे टी20 मैच से पहले नेट्स में बहुत ही लंबे समय तक अभ्यास किया. गिल ने इस दौरान दाएं और बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना किया. जिसके बाद साइड आर्म बॉलिंग के खिलाफ भी गिल खेलते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: तिलक वर्मा ने बताया क्यों बार-बार बदल रहा है बैटिंग ऑर्डर, पिच को लेकर दिया बड़ा बयान










