---विज्ञापन---

क्रिकेट

नए समय पर खेला जाएगा IND vs SA का दूसरा टेस्ट, अचानक हुआ टाइमिंग में बड़ा बदलाव!

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. प्रोटियाज टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारतीय टीम पर हावी रही है. शुभमन गिल की सेना के लिए मेहमान टीम से पार पाना आसान नहीं होगा.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 11, 2025 22:22
IND vs SA

IND vs SA: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है. सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है. वहीं, दूसरे मैच की मेजबानी गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम करेगा.

इस बीच, सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दूसरे टेस्ट की टाइमिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. पहले यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था. हालांकि, अब यह टेस्ट मैच नए समय पर खेला जाएगा.

---विज्ञापन---

बदल गई दूसरे टेस्ट की टाइमिंग

दूसरे टेस्ट मैच की टाइमिंग में अब बड़ा बदलाव कर दिया गया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, दूसरा टेस्ट तय समय से आधे घंटे पहले खेला जाएगा. यानी टेस्ट के पाचों दिन मैच सुबह 9 बजे से ही शुरू हो जाएगा. टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले मतलब 8 बजकर 30 मिनट पर उछलेगा. पहला सेशन का खेल 9 से 11 बजे तक चलेगा. इसके बाद लंच ब्रेक नहीं, बल्कि टी-ब्रेक लिया जाएगा.

20 मिनट ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल 11 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा, जो एक बजकर 20 मिनट तक चलेगा. दूसरे सेशन का खेल खत्म होने के बाद लंच ब्रेक लिया जाएगा, जो 40 मिनट का होगा. तीसरे सेशन का आगाज 2 बजे से शुरू होगा और स्टंप 4 बजे ही हो जाएगा. हालांकि, टाइमिंग में यह बदलाव क्यों किया जा रहा है इसकी वजह का खुलासा नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja के लिए ऐतिहासिक बनेगी IND vs SA टेस्ट सीरीज! ऐसा करते ही कपिल देव संग जुड़ेगा नाम

प्रोटियाज टीम रही है हावी

टेस्ट क्रिकेट में अगर भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए, तो यहां प्रोटियाज टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 18 में जीत साउथ अफ्रीका के हाथ लगी है, जबकि 16 मैचों में मैदान टीम इंडिया ने मारा है.

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2019-20 में अपनी ही सरजमीं पर जीती थी. इसके बाद साल 2021 में अपनी धरती पर प्रोटियाज टीम ने भारत को धूल चटाई थी, तो 2023-24 में सीरीज का अंत 1-1 की बराबरी पर हुआ था. यानी कुल मिलाकर कहानी यह है कि टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका से टेस्ट क्रिकेट में पार पाना इतना आसान नहीं रहा है.

First published on: Nov 11, 2025 10:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.