IND vs SA, 2nd Test Day 3 Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन का अंत हो गया है. टीम इंडिया दिन की शुरुआत में बड़ा स्कोर बनाने और साउथ अफ्रीका की बढ़त को कम करने के इरादे से उतरी थी. हालांकि, भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वो 201 रन पर ऑलआउट हो गए. फॉलो ऑन की नौबत आ गई थी लेकिन साउथ अफ्रीका ने दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीकी टीम के पास विशालकाय बढ़त है और पंत एंड कंपनी पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है.
फ्लॉप रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज
दिन की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की. केशव महाराज ने 22 रन पर खेल रहे राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद यशस्वी ने साई सुदर्शन के साथ साझेदारी की और 95 रन पर उन्होंने 1 ही विकेट गंवाया था. जायसवाल के आउट होने के बाद चीजें बिगड़ दी. ध्रुव जुरेल (0), ऋषभ पंत (7), रवींद्र जडेजा (6), नीतीश कुमार रेड्डी (10 रन) भी पवेलियन लौट गए. वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने बीच बढ़िया साझेदारी हुई. सुंदर ने 48 रन बनाए लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम 201 रन पर सिमट गई. मार्को यानसेन ने 6 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: करुण नायर ने टीम इंडिया के फ्लॉप शो पर कसा तंज? सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में लिखी सच्चाई!
साउथ अफ्रीका ने दबाव बढ़ाने का फैसला
साउथ अफ्रीकी टीम के पास 288 रन की लीड थी और वो टीम इंडिया को फॉलो ऑन द्वारा फिर बल्लेबाजी करने का न्योता दे सकते थे. हालांकि, उन्होंने दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दिन के समापन तक साउथ अफ्रीकी टीम 8 ओवर खेल पाई और उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 26 रन बनाए. टीम इंडिया के गेंदबाज साफ तौर पर उतनी अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. अफ्रीका के पास 314 रन की बढ़त है और तीसरे ही दिन टीम इंडिया की हार के बादल दिखाई दे रहे हैं.
चौथे दिन क्या होगा टीम इंडिया का लक्ष्य?
साउथ अफ्रीकी टीम के पास 314 रन की बढ़त है और टीम इंडिया चाहेगी कि वो कम से कम स्कोर पर विरोधी टीम को रोके. हालांकि, अफ्रीकी टीम का आत्मविश्वास काफी ज्यादा होगा. जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को जिम्मेदारी से गेंदबाजी करनी होगी. हालांकि, टीम इंडिया के लिए यहां से सफर आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: कमाल कर दिया… एडेन मार्करम के ‘सुपरमैन’ कैच ने उड़ाए होश, रवींद्र जडेजा का रिएक्शन वायरल










