---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या गेंदबाजों की बोलेगी तूती, जानिए कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज

IND vs SA Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है. इस ग्राउंड पर आमतौर पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है, लेकिन इस बार ईडन गार्डन्स की पिच थोड़ी बदली हुई नजर आ सकती है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 11, 2025 16:25
IND vs SA 1st Test Pitch Report

IND vs SA 1st Test Pitch Report: टी-20 के धूम-धड़ाके के बाद अब बारी है टेस्ट क्रिकेट के रोमांच की. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है.

ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम इंडिया ने अपनी ही सरजमीं पर वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन जोरदार रहा था. ऋषभ पंत की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है, जिसके चलते कागज पर गिल की सेना काफी मजबूत नजर आ रही है.

---विज्ञापन---

कैसी खेलती है ईडन गार्डन्स की पिच?

ईडन गार्डन्स के मैदान पर यूं तो बल्लेबाजों का राज देखने को मिलता है. पिच में अच्छा बाउंस और उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. हालांकि, शुरुआत में पिच में नमी होने के कारण बॉलर्स को भी यहां पर मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की तरफदारी पर भड़के गौतम गंभीर ने कसा तंज, ‘किस बात का जश्न मना रहे…’ नया विवाद शुरू!

---विज्ञापन---

पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा है कि इस बार ईडन गार्डन्स के मैदान पर बल्ले और गेंद दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. उन्होंने बताया कि पिच में थोड़ा टर्न भी देखने को मिलेगा, जिसका फायदा स्पिन गेंदबाजों को मिलेगा.

क्या कहते हैं आंकड़े?

ईडन गार्डन्स के मैदान ने अब तक कुल 42 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है. इसमें से 12 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 10 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है. यानी टॉस इस ग्राउंड पर कुछ खास रोल प्ले नहीं करता है. ईडन गार्डन्स में पहली पारी का औसतन स्कोर 323 रन रहा है. वहीं, दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 314 रनों का रहा है. हालांकि, चौथी पारी में यहां पर चेज करना आसान नहीं रहता है. चौथी इनिंग का एवरेज स्कोर 143 रन रहा है.

First published on: Nov 11, 2025 04:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.