Mohammad Nawaz Runout: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान के साथ हो रहा है. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 171 रन लगाए हैं. टीम की ओर से साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 58 रन ठोके. मोहम्मद नवाज ने 21 रन बनाए, लेकिन वह अजीबोगरीब तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे.
नवाज क्रीज को गार्डन समझकर घूमते हुए नजर आए, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. कप्तान सूर्यकुमार की चतुराई के चलते टीम इंडिया के हाथ बड़ा विकेट लगा. हालांकि, भारतीय गेंदबाज दुबई में लय से भटके हुए नजर आए. जसप्रीत बुमराह ने तो 4 ओवर में 45 रन लुटाए.
यहां क्लिक करके पढ़िए IND vs PAK मैच का लाइव ब्लॉग
नवाज को लापरवाही पड़ी महंगी
दरअसल, कप्तान सलमान आगा के साथ मिलकर मोहम्मद नवाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. नवाज 21 रन पर पहुंच चुके थे और उनसे आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग की उम्मीद की जा रही है. पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर सलमान आगा ने जोरदार शॉट खेला और दो रन लेने के लिए दौड़े. हालांकि, गेंद फील्डर के हाथों में जाने की वजह से सलमान को एक रन से ही संतोष करना पड़ा.
Surya Kumar Yadav reminds Mohammad Nawaz 👉 Garden mein ghumna mana hai! 🤭
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 21, 2025
Watch #INDvPAK LIVE NOW, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/DTuQ0JUOoW
मगर दूसरे छोर पर पहुंचे नवाज क्रीज के अंदर पूरी तरह से नहीं पहुंचे थे और वह ना ही फील्डर की तरफ देख रहे थे. बस फिर क्या था कप्तान सूर्यकुमार ने नवाज की लापरवाही पर ध्यान देते हुए स्टंप पर निशाना साधा. सूर्या का सटीक थ्रो विकेट पर जाकर लगा और नवाज तब तक क्रीज के अंदर नहीं पहुंचे थे. थर्ड अंपायर के पास फैसला गया और उन्हें आउट करार दिया गया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: मुस्कुराते सूर्या के सामने मुंह फुलाए खड़े रहे सलमान आगा, फिर नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच हैंडशेक
फरहान ने खेली धांसू पारी
पाकिस्तान की ओर से साहिदजादा फरहान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. ओपनर के तौर पर उतरे फरहान ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स जमाए. हालांकि, फरहान को दो जीवनदान भी मिले. उनके अलावा सैम अयूब ने 17 गेंदों में 21 रन बनाए. वहीं, अंतिम ओवरों में फहीम अशरफ ने 8 गेंदों में नाबाद 20 रन ठोकते हुए पाकिस्तान को 171 रनों के टोटल तक पहुंचाया.