---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, अंपायर पर लगाए चीटिंग के आरोप! बोले- ये मजाक है

PAK Legend Claims Fakhar Not Out: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि भारत के खिलाफ सुपर 4 मैच में फखर जमान नॉट आउट थे. उन्होंने अंपायर पर चीटिंग के आरोप लगाते हुए कहा कि फखर आउट नहीं थे और अगर फैसला अलग होता, तो चीजें दूसरी दिशा में जा सकती थी. बता दें कि भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 22, 2025 10:13
Shoaib Akhtar Slams Umpiring Standards
शोएब अख्तर पाक की हार से बौखला गए हैं

Shoaib Akhtar Fumes on Umpiring: एशिया कप के सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान, हार्दिक पांड्या की गेंद पर पीछे संजू सैमसन को कैच दे बैठे. ये विकेट बहुत चर्चा का विषय बना. पाकिस्तानी फैंस को लग रहा है कि गेंद कैरी नहीं हुई और फखर नॉटआउट थे. कुछ ऐसा ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तार का भी मानना है. उन्होंने अंपायर पर चीटिंग के आरोप लगा दिए और बोला कि जमान आउट नहीं थे.

शोएब अख्तर ने फखर जमान के विकेट पर क्या कहा?

अख्तर साफ तौर पर पाकिस्तान की टीम की हार से बौखलाए हुए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के एक चैनल पर अंपायरिंग की आलोचना की और गलत फैसला लेने का आरोप जड़ा. उन्होंने बताया कि फखर अगर क्रीज पर होते, तो शायद चीजें अलग होती. अख्तर ने कहा, ‘फखर जमान आउट नहीं थे. अगर रिव्यू के दौरान फैसला बीच में अटका था, तो बेनिफिट ऑफ डाउट उन्हें मिलना चाहिए था. क्या उन्होंने मिड-विकेट कैमरे से चेक किया? मैदान पर 26 कैमरे थे लेकिन फिर भी सही एंगल उपलब्ध नहीं था. वाओ! उन्होंने दो एंगल देखे और आउट दे दिया. किसे पता, अगर फखर क्रीज पर ठीके रहते, तो मैच किसी दूसरी दिशा में जा सकता था. अंपायरिंग स्टैंडर्ड मजाक है. गेंद साफ तौर पर पहले ग्राउंड पर लगी थी. ग्लव्ज नीचे नहीं थे.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘अंपायर की गलती… पिच दूसरी चाहिए’, हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने बनाया अजीबोगरीब बहाना

---विज्ञापन---

वसीम अकरम का भी छलका दर्द

पाकिस्तान के एक और दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम का भी अपने देश की हार पर दर्द छलका है. वो पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने बताया कि भारतीय टीम हर मामले में उनसे बेहतर थी. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 3-4 साल से लगातार भारत का पलड़ा भारी रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रदर्शन पर हताशा जताई. भारतीय बल्लेबाजों ने 172 रन के लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा ने बल्ले से कमाल किया और 6 विकेट से भारत ने जीत अपने नाम की.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का छलका दर्द, हताश होकर निकाली भड़ास

First published on: Sep 22, 2025 10:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.