Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs PAK: फाइनल खेले बिना ही हार्दिक पांड्या ने कैसे लगा दी पाकिस्तान की लंका? एक सलाह से पलटी हारी हुई बाजी!

Hardik Pandya Advice Changed Match: पाकिस्तान ने एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. पाक के सलामी बल्लेबाजों के बीच 84 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद चीजें बदल गई. हार्दिक पांड्या ड्रिंक्स के बहाने मैदान पर आए और उन्होंने टीम इंडिया के प्लेयर्स से कुछ बात की. इसके बाद चीजें बदल गई और भारत ने धमाकेदार वापसी करते हुए 146 रन पर पाकिस्तान को ढेर कर दिया.

हार्दिक पांड्या की सलाह ने बदला मैच!

IND vs PAK, Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 फाइनल चल रहा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और उनकी शुरुआत शानदार रही. फखर जमान और साहिबजादा फरहान के बीच 84 रन की साझेदारी देखने को मिली. लग रहा था कि पाक टीम आसानी से 200 का आंकड़ा पार कर लेगी. टीम इंडिया के लिए चीजें मुश्किल होती जा रही थी लेकिन चोट के कारण मैच का हिस्सा नहीं बने हार्दिक पांड्या की एक सलाह ने हारी हुई बाजी पलट दी. उन्होंने फाइनल का हिस्सा बने बिना ही पाकिस्तान की लंका लगा दी.

हार्दिक की सलाह ने बदला मैच!

84 पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा. वरुण चक्रवर्ती ने साहिबजादा फरहान को आउट किया और इसके बाद मैदान पर ड्रिंक्स के बहाने हार्दिक पांड्या आए. उन्होंने आकर टीम इंडिया के प्लेयर्स से बात की और उन्हें सलाह दी. उन्होंने मुश्किल स्थिति में अपना अनुभव साझा किया और खिलाड़ियों को शांत किया. इसके बाद पूरी तरह से चीजें बदल गई. सूर्यकुमार यादव ने स्पिन गेंदबाजी लगाई और लगातार विकेट गिरते गए. लग रहा था कि पाक आसानी से 200 से अधिक का लक्ष्य दे देगी. भारतीय टीम ने उन्हें 146 रन पर ही रोक दिया. हार्दिक भले ही चोट के कारण मैच नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने भारत के लिए मैच में अहम योगदान दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: मैदान पर जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए साहिबजादा फरहान, लाइव मैच में कर दी घटिया हरकत 

---विज्ञापन---

भारतीय स्पिनर्स ने किया कमाल

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. भारतीय स्पिनर्स ने कुल 8 विकेट झटके, वहीं जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। पाक टीम 146 रन पर ढेर हो गई और भारत ने गेंदबाजी के दम पर कमाल की वापसी की। नीचे गेंदबाजी के आंकड़े हैं:

गेंदबाज ओवर मेडन रन विकेट इकोनॉमी
शिवम दुबे3.002307.67
जसप्रीत बुमराह3.102527.89
वरुण चक्रवर्ती4.003027.50
अक्षर पटेल4.002626.50
कुलदीप यादव4.003047.50
तिलक वर्मा1.00909.00

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: रऊफ-अफरीदी ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, भारत के नेशनल एंथम के बीच की बेहूदा हरकत


Topics:

---विज्ञापन---