IND vs PAK: भारत ने एशिया कप के छठे मैच में पाकिस्तान को करारी हार थमाई। मैच में पूरी तरह से टीम इंडिया ने डॉमिनेट किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के बाद भारतीय टीम के प्लेयर्स सीधा ड्रेसिंग रूम में चले गए और पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया। ये काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना है और अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने अपनी टीम की सरेआम बेइज्जती होने पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि हाथ नहीं मिलाने पाने का कलंक हमेशा रहेगा।
टीम की बेइज्जती पर बौखलाए पाकिस्तानी दिग्गज
टीओआई से बात करते हुए पूर्व पाक कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, ‘युद्ध पहले भी हुए हैं लेकिन हमने हमेशा हाथ मिलाया है। ये चीजें जिंदगी भर के लिए कलंक बनकर रहेंगी।’ लतीफ ने कहा कि वो अपने-अपने देश का नेतृत्व करते हैं और उन्हें नहीं लगता कि हाथ नहीं मिलाना सही था। पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी ने ये भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुद का विचार रखना सही है लेकिन जब आप मैदान पर आते हैं, तो सही तरह से खेलना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- T20 Asia Cup में कुलदीप यादव ने वो कर दिखाया, जो इतिहास बन गया, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर
पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों को पकड़ने की उठाई मांग
राशिद लतीफ ने बातचीत के दौरान कहा, ‘अगर पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था, तो जिम्मेदारों को पकड़िए। भारत को जंग ही कर लेना था और पीछे नहीं हटना था। मैदान पर जो हुआ, वो ठीक नहीं था।’ राशिद को ये चीज पसंद नहीं आई और उन्हें लगता है कि टीम इंडिया ने गलत प्रभाव छोड़ा है।
हेड कोच माइक हैसन ने हैंडशेक नहीं होने पर क्या बोला?
मैच के बाद पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हैसन का भी बयान आया। उन्होंने बताया कि टीम के प्लेयर्स भारतीय खिलाड़ियों से मैच के बाद हाथ मिलाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। हैसन को ये बात पसंद नहीं आई और उनके हिसाब से ये गलत बात थी। आपको बता दें कि मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा भी नजर नहीं आए।
Mike Hesson said, "We were ready to shake hands in the end of the game. We're disappointed opposition didn't do that." pic.twitter.com/OuTPSRPjtk
— Mahii (@Mahii_Baloch1) September 14, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, ये 3 चीजें नहीं सुधारी, तो दोबारा होंगे ‘शर्मिंदा’!