Pakistan National Anthem: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के आगाज से पहले भरे स्टेडियम में पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती हो गई। दरअसल, पाकिस्तान के नेशनल एंथम की जगह पर डीजे ने जलेबी बेबी सॉन्ग बजा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 127 रन ही लगा सकी है।
DJ played Jalebi Baby song on Pakistan National anthem 🤣#INDvsPAK #BoycottINDvPAK pic.twitter.com/rJBmfvqedI
---विज्ञापन---— 𝗩 𝗔 𝗥 𝗗 𝗛 𝗔 𝗡 (@ImHvardhan21) September 14, 2025
पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती
दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती हुई है। मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए ग्राउंड पर उतरी थीं। पाकिस्तान की टीम नेशनल एंथम के लिए पूरी तरह से तैयार थी। हालांकि, डीजे से बड़ी चूक हो गई और उसने पड़ोसी मुल्क के नेशनल एंथम की जगह पर ‘जलेबी बेबी’ सॉन्ग बजा डाला।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: दुबई में छा गए Hardik Pandya, पहली ही बॉल पर कर डाला बड़ा कमाल, औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान
इस बड़ी चूक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष इस समय पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ही हैं और उनकी देखरेख में पाकिस्तान के नेशनल एंथम का यह बड़ा अपमान हुआ है।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी घटी थी घटना
इससे पहले 2025 में पाकिस्तान में ही खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला था। तब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के राष्ट्रगान की जगह अचानक भारतीय राष्ट्रगान बज गया था।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टॉस जीतकर पाकिस्तान ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! दुबई में तय हो गई है टीम इंडिया की जीत?
कमाल की बात ये थी कि तब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली टीमों में भारतीय टीम तो शामिल थी, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से साफ इनकार कर दिया था। तब पीसीबी ने मामले पर नाराजगी जताते हुए आईसीसी से शिकायत की थी और जवाब मांगा था। एक बार फिर ऐसी ही घटना देखने को मिली है, हालांकि फर्क ये है कि पाकिस्तानी टीम के राष्ट्रगान की जगह स्टेडियम में एक फिल्मी गाना बजता हुआ सुनाई दिया, जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी असहज होते नजर आए।