---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK Final Highlights: 9वीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया, ट्रॉफी लेने से किया इनकार, मेडल लेने भी नहीं पहुंचे खिलाड़ी

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final Highlights: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 9वीं बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया। तिलक वर्मा ने 69 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए जीत को पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया। वहीं, शिवम दुबे ने 33 रनों की दमदार पारी खेली।

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 29, 2025 01:56
IND vs PAK Final

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final Highlights: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 9वीं बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम कर लिया है। तिलक वर्मा ने 69 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए जीत को पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया। वहीं, शिवम दुबे ने 33 रनों की दमदार पारी खेली।

इससे पहले गेंदबाजी में भारतीय स्पिनर्स का जादू सिर चढ़कर बोला। कुलदीप यादव ने 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, तो फखर जमां ने 46 रनों का योगदान दिया।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
01:34 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: टीम इंडिया ने किया ट्रॉफी लेने से मना

भारतीय टीम ने चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया है। भारतीय खिलाड़ी मेडल लेने भी नहीं पहुंचे हैं। टीम इंडिया मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती थी और इसी कारण टीम ने ट्रॉफी का ही बायकॉट कर दिया है।

01:20 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: मैच प्रेजेंटेशन शुरू

मैच प्रेजेंटेशन शुरू हो गई है। टीम इंडिया मैदान पर आ चुकी है।

01:17 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final LIVE Score: गेंदबाजों से नाराज पाकिस्तानी फैन्स
#watch | Dubai, UAE | India wins the #asiacup2025 by defeating Pakistan. A Pakistani fan says, "...Haris Rauf bowled poorly. It never looked like he was a professional bowler...I congratulate Team India" pic.twitter.com/TZuXjZCIXm— ANI (@ANI) September 28, 2025
01:11 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: बिग बी ने लिए पाकिस्तान के मजे

01:10 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: नकवी स्टेज पर खड़े हुए हैं

मोहसिन नकवी स्टेज पर आ चुके हैं ट्रॉफी देने का इंतजार कर रहे हैं। मगर टीम इंडिया उनके हाथ से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती है।

01:00 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: ट्रॉफी को लेकर खड़ा हुआ विवाद

एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। टीम इंडिया जिद पर अड़ गई है और भारतीय टीम एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती है। यही कारण है कि प्रेंजेंटशन में देरी हो रही है।

00:45 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: गावस्कर ने की तिलक की तारीफ

सुनील गावस्कर ने तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है। गावस्कर का कहना है कि तिलक ने कमाल का टेम्परामेंट दिखाया है और उनके अंदर भविष्य में लीडर बनने वाली बात भी है।

00:35 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: दुबे जी का धांसू रिकॉर्ड

शिवम दुबे अपने करियर में कभी फाइनल नहीं हारे हैं और यह रिकॉर्ड आज रात भी बरकरार रहा है। वाह दुबे जी वाह।

00:30 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAk Final Live Score: हरभजन ने दी बधाई

भज्जी ने दी टीम इंडिया को चैंपियन बनने पर बधाई।

00:26 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: पीएम मोदी का ट्वीट

मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। पीएम मोदी का पाकिस्तान को करारा जवाब।

00:20 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: पठान ने की तिलक की जमकर तारीफ

इरफान पठान ने तिलक वर्मा की पारी की जमकर तारीफ की है। पठान का कहना है कि यह तिलक के करियर की बेस्ट पारी है। उन्होंने इस इनिंग की तुलना विराट कोहली से की है।

00:16 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: जीत के बाद क्ला बोले गिल?

हमारी टीम ने पूरे एशिया कप में शानदार खेल दिखाया है. खुशी है कि पूरे टूर्नामेंट में हम अजेय रहे हैं. मैच में लक्ष्य बड़ा नहीं था, लेकिन हमने 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे, तब यही संदेश था कि मैच को अंतिम ओवरों तक ले जाया जाए. लेकिन फिर पहले संजू और तिलक और फिर तिलक और दुबे के बीच वो पार्टनरशिप हुई जिसने मैच पलट दिया - शुभमन गिल.

00:14 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: विनिंग रन बनाने से बेहद खुश रिंकू

मैं बस चाहता था कि टीम की ज़रूरत के वक्त ज्यादा से ज्यादा योगदान दूं। खुशी है कि मुझे आज मौका मिला और विनिंग रन्स भी मेरे बल्ले से आए - रिंकू सिंह

00:13 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: बिना एक मैच हारी चैंपियन बनी टीम इंडिया

टीम इंडिया एशिया कप 2025 की चैंपियन बिना एक मैच हारे बनी है, जो अपने आप में बड़ी बात है। मुबारक हो कप्तान सूर्यकुमार यह कामयाबी।

00:12 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: पठान ने लिए पड़ोसियों के मजे

इरफान पठान ने जीत के लिए पड़ोसियों से मजे लिए हैं।

00:09 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: तिलक बने संकटमोचक

यह मैच शुरुआती तीन ओवरों में पूरी तरह से पाकिस्तान की तरफ झुका हुआ नजर आ रहा था। हालांकि, तिलक वर्मा की 69 रनों की यादगार पारी ने मैच को पूरी तरह से पलट डाला। क्रेडिट शिवम दुबे को भी देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने 22 गेंदों में 33 रन बनाए।

00:02 (IST) 29 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: टीम इंडिया बनी चैंपियन

टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। तिलक वर्मा ने क्या कमाल की पारी खेली है। 53 गेंदों में 69 रनों की खेली गई इस पारी को हिन्दुस्तान सालों-साल याद रखेगा। टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप की चैंपियन बनी है।

23:57 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: शिवम दुबे आउट

शिवम दुबे बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए हैं। अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार है। यह मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता है।

23:48 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: दिक्कत में गेंदबाज फहीम अशरफ

फहीम अशरफ दिक्कत में दिखाई दे रहे हैं और गेंदबाजी कर नहीं पा रहे हैं। यह पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। गेम रुक गया है एकदम से। गौतम गंभीर पाकिस्तान के गेंदबाज के बर्ताव से खुश नहीं हैं।

23:44 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: 2 ओवर में 17 रनों की दरकार

शिवम दुबे ने ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्स जड़ दिया है। अब अगले 2 ओवरों में जीत के लिए 17 रनों की दरकार है। अब यहां से कुछ भी हो सकता है।

23:37 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: 3 ओवर में 30 की दरकार

117/4 यह टीम इंडिया का स्कोर है 17 ओवर के बाद। तिलक वर्मा और शिवम दुबे क्रीज पर सेट हो चुके हैं। अगले 3 ओवर में जीत के लिए 18 रनों की दरकार है।

23:31 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: तिलक का अर्धशतक पूरा

41 गेंदों में तिलक वर्मा ने कमाल का अर्धशतक पूरा कर लिया है। दबाव में खेली गई तिलक की पारी बेहद यादगार है। अब अगले 4 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 36 रनों की दरकार है।

23:28 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: तिलक-दुबे मचा रहे धमाल

तिलक वर्मा के सिक्स के बाद अब शिवम दुबे ने अगले ओवर की शुरुआत भी सिक्स के साथ की है। अब जीत पाकिस्तान से दूर जाती हुई दिख रही है। टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

23:24 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final LIVE Score: एक ओवर में दो चौके

शिवम दुबे और अब तिलक वर्मा ने जोरदार चौका जमा दिया है। हैरिस रऊफ पर अब दबाव डाल दिया गया है।

23:20 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: बाल-बाल बचे तिलक

बाल-बाल तिलक वर्मा रनआउट होने से बच गए हैं। अगर यह विकेट गिर जाता, तो टीम इंडिया बुरी तरह से फंस जाती।

23:17 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: 13 ओवर बाद टीम इंडिया 78/4

13 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 78 रन लग गए हैं और 4 विकेट गिर चुके हैं। तिलक वर्मा 35 और शिवम दुबे ने खाता खोल लिया है।

23:15 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: संजू आउट

संजू सैमसन 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। एक बढ़िया साझेदारी का अंत हो गया है। पाकिस्तान ने कमबैक कर लिया है।

23:11 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score:8 ओवरों में 71 की दरकार

अगले 8 ओवरों में टीम इंडिया को जीत के लिए 71 रनों की दरकार है। तिलक वर्मा 34 और संजू सैमसन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह मैच अब भारतीय टीम की तरफ झुकता दिख रहा है।

23:08 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: संजू-तिलक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इस साझेदारी के बूते ही सही अब टीम इंडिया मैच में वापसी कर रही है।

23:06 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: तिलक खेल रहे अहम पारी

तिलक वर्मा कमाल की पारी खेल रहे हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जो दबाव बनाया था उसे तिलक-संजू की जोड़ी ने काफी हद तक अब कम कर दिया है। बस इन दोनों को अगले कुछ और ओवर बैटिंग करने होगी।

23:00 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: 10 ओवर बाद टीम इंडिया 58/3

10 ओवर के बाद भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर सिर्फ 58 रन लगे हैं। तिलक वर्मा 24 और संजू सैमसन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए अभी 89 रनों की दरकार है।

22:55 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: संजू को मिला जीवनदान

संजू सैमसन को जीवनदान मिल गया है। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में संजू गेंद को सीधा हुसैन तलत के हाथों में मार बैठे थे, लेकिन तलत ने आसान से कैच को टपका दिया है।

22:48 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: 7 ओवर बाद टीम इंडिया 42/3

7 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 42 रन लग गए हैं। तिलक वर्मा अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। संजू सैमसन को उनका साथ निभाना होगा।

22:45 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: पाकिस्तान के नाम रहा पावरप्ले

पावरप्ले पूरी तरह से पाकिस्तान के नाम रहा है। भारत ने अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 36 रन लगे हैं। तिलक और संजू को एक साझेदारी बनानी होगी।

22:42 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: तिलक ने खोले हाथ

चौका और फिर सिक्स। तिलक वर्मा ने अब गेयर बदलना शुरू किया है, जो टीम इंडिया के लिहाज से अभी बेहद जरूर भी है।

22:39 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: 5 ओवर बाद टीम इंडिया 21/3

5 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 21 रन लगे हैं और 3 विकेट गिर चुके हैं। संजू सैमसन ने ओवर का अंत चौके के साथ किया है।

22:33 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: गिल भी चले पवेलियन

शुभमन गिल सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने हैं। यह बड़ा विकेट पाकिस्तान के हाथ लगा है और अब भारतीय टीम पूरी तरह से दबाव में है।

22:29 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: टीम इंडिया को साझेदारी की जरूरत

शुभमन गिल और तिलक वर्मा से अब टीम इंडिया को एक साझेदारी की सख्त जरूरत है। भारतीय टीम पूरी तरह से अभी बैकफुट पर है। गिल को आज अपना दमखम दिखाना होगा।

22:25 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: अचानक बंद हुईं कुछ लाइट्स

मैदान पर अफरीदी-अफरीदी के नारे लग रहे हैं, जिसके चलते शुभमन गिल परेशान हो रहे हैं। इसके साथ ही लेग साइड की कुछ लाइट्स एकदम से बंद हो गई हैं।

22:20 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: सूर्यकुमार भी आउट

लीजिए टीम इंडिया के कप्तान साहब भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। सूर्यकुमार सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने हैं। टीम इंडिया ने सिर्फ 10 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है।

22:16 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: 2 ओवर बाद टीम इंडिया 10/1

2 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 10 रन लग गए हैं। सूर्यकुमार और शुभमन गिल को अब यहां से एक साझेदारी जमानी होगी।

22:11 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: अभिषेक सस्ते में आउट

अभिषेक शर्मा को सिर्फ फहीम अशरफ ने सिर्फ 5 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है। टीम इंडिया को यह बड़ा झटका लगा है।

22:09 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: टीम इंडिया 7/0

पहले ओवर में टीम इंडिया ने 7 रन बनाए हैं। अभिषेक को कम से कम इस बार अफरीदी पहले ओवर में शांत रखने में सफल रहे हैं।

22:06 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: चौके के साथ अभिषेक का आगाज

पहली गेंद भले ही डॉट हो गई, लेकिन दूसरी ही बॉल पर अभिषेक शर्मा ने अफरीदी को चौका जड़ते हुए टीम इंडिया का खाता खोल दिया है।

21:44 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: टीम इंडिया के सामने 147 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रनों पर सिमट गई है। बुमराह की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए मोहम्मद नवाज बॉल को सीधा फील्डर के हाथों में मार बैठे। जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 147 रनों का लक्ष्य है। कुलीप यादव ने 4 विकेट झटके।

21:37 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: रऊफ क्लीन बोल्ड

हैरिस रऊफ को बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। रऊफ सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने हैं। बोल्ड करने के साथ ही बुमराह ने रऊफ की घटिया हरकत का मुंहतोड़ जवाब भी दे दिया है।

21:33 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score:छा गए कुलदीप

क्या स्पेल फेंका है कुलदीप यादव ने एक बार फिर आज रात। 4 ओवर में 30 रन और 4 बड़े विकेट। पूरा मैच का रुख ही पलट डाला है।

21:31 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: कुलदीप बने अबूझ पहेली

वाह कुलदीप वाह। 134 के स्कोर पर ही पाकिस्तान ने अपना आठवां विकेट खो दिया है। फहीम अशरफ भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं और वो भी बिना खाता खोले।

21:29 (IST) 28 Sep 2025
IND vs PAK Final Live Score: अफरीदी जीरो पर आउट

पाकिस्तान की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाई गई है। शाहीन अफरीदी बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। पाकिस्तान के अब 7 विकेट 134 के स्कोर पर ही गिर चुके हैं।

First published on: Sep 28, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.