भारतीय टीम ने चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया है। भारतीय खिलाड़ी मेडल लेने भी नहीं पहुंचे हैं। टीम इंडिया मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती थी और इसी कारण टीम ने ट्रॉफी का ही बायकॉट कर दिया है।
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final Highlights: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 9वीं बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम कर लिया है। तिलक वर्मा ने 69 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए जीत को पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया। वहीं, शिवम दुबे ने 33 रनों की दमदार पारी खेली।
इससे पहले गेंदबाजी में भारतीय स्पिनर्स का जादू सिर चढ़कर बोला। कुलदीप यादव ने 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, तो फखर जमां ने 46 रनों का योगदान दिया।
मैच प्रेजेंटेशन शुरू हो गई है। टीम इंडिया मैदान पर आ चुकी है।

मोहसिन नकवी स्टेज पर आ चुके हैं ट्रॉफी देने का इंतजार कर रहे हैं। मगर टीम इंडिया उनके हाथ से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती है।
एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। टीम इंडिया जिद पर अड़ गई है और भारतीय टीम एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती है। यही कारण है कि प्रेंजेंटशन में देरी हो रही है।
सुनील गावस्कर ने तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है। गावस्कर का कहना है कि तिलक ने कमाल का टेम्परामेंट दिखाया है और उनके अंदर भविष्य में लीडर बनने वाली बात भी है।
शिवम दुबे अपने करियर में कभी फाइनल नहीं हारे हैं और यह रिकॉर्ड आज रात भी बरकरार रहा है। वाह दुबे जी वाह।
भज्जी ने दी टीम इंडिया को चैंपियन बनने पर बधाई।

मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। पीएम मोदी का पाकिस्तान को करारा जवाब।

इरफान पठान ने तिलक वर्मा की पारी की जमकर तारीफ की है। पठान का कहना है कि यह तिलक के करियर की बेस्ट पारी है। उन्होंने इस इनिंग की तुलना विराट कोहली से की है।
हमारी टीम ने पूरे एशिया कप में शानदार खेल दिखाया है. खुशी है कि पूरे टूर्नामेंट में हम अजेय रहे हैं. मैच में लक्ष्य बड़ा नहीं था, लेकिन हमने 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे, तब यही संदेश था कि मैच को अंतिम ओवरों तक ले जाया जाए. लेकिन फिर पहले संजू और तिलक और फिर तिलक और दुबे के बीच वो पार्टनरशिप हुई जिसने मैच पलट दिया - शुभमन गिल.
मैं बस चाहता था कि टीम की ज़रूरत के वक्त ज्यादा से ज्यादा योगदान दूं। खुशी है कि मुझे आज मौका मिला और विनिंग रन्स भी मेरे बल्ले से आए - रिंकू सिंह
टीम इंडिया एशिया कप 2025 की चैंपियन बिना एक मैच हारे बनी है, जो अपने आप में बड़ी बात है। मुबारक हो कप्तान सूर्यकुमार यह कामयाबी।
इरफान पठान ने जीत के लिए पड़ोसियों से मजे लिए हैं।

यह मैच शुरुआती तीन ओवरों में पूरी तरह से पाकिस्तान की तरफ झुका हुआ नजर आ रहा था। हालांकि, तिलक वर्मा की 69 रनों की यादगार पारी ने मैच को पूरी तरह से पलट डाला। क्रेडिट शिवम दुबे को भी देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने 22 गेंदों में 33 रन बनाए।
टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। तिलक वर्मा ने क्या कमाल की पारी खेली है। 53 गेंदों में 69 रनों की खेली गई इस पारी को हिन्दुस्तान सालों-साल याद रखेगा। टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप की चैंपियन बनी है।
शिवम दुबे बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए हैं। अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार है। यह मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता है।
फहीम अशरफ दिक्कत में दिखाई दे रहे हैं और गेंदबाजी कर नहीं पा रहे हैं। यह पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। गेम रुक गया है एकदम से। गौतम गंभीर पाकिस्तान के गेंदबाज के बर्ताव से खुश नहीं हैं।
शिवम दुबे ने ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्स जड़ दिया है। अब अगले 2 ओवरों में जीत के लिए 17 रनों की दरकार है। अब यहां से कुछ भी हो सकता है।
117/4 यह टीम इंडिया का स्कोर है 17 ओवर के बाद। तिलक वर्मा और शिवम दुबे क्रीज पर सेट हो चुके हैं। अगले 3 ओवर में जीत के लिए 18 रनों की दरकार है।
41 गेंदों में तिलक वर्मा ने कमाल का अर्धशतक पूरा कर लिया है। दबाव में खेली गई तिलक की पारी बेहद यादगार है। अब अगले 4 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 36 रनों की दरकार है।
तिलक वर्मा के सिक्स के बाद अब शिवम दुबे ने अगले ओवर की शुरुआत भी सिक्स के साथ की है। अब जीत पाकिस्तान से दूर जाती हुई दिख रही है। टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
शिवम दुबे और अब तिलक वर्मा ने जोरदार चौका जमा दिया है। हैरिस रऊफ पर अब दबाव डाल दिया गया है।
बाल-बाल तिलक वर्मा रनआउट होने से बच गए हैं। अगर यह विकेट गिर जाता, तो टीम इंडिया बुरी तरह से फंस जाती।
13 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 78 रन लग गए हैं और 4 विकेट गिर चुके हैं। तिलक वर्मा 35 और शिवम दुबे ने खाता खोल लिया है।
संजू सैमसन 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। एक बढ़िया साझेदारी का अंत हो गया है। पाकिस्तान ने कमबैक कर लिया है।
अगले 8 ओवरों में टीम इंडिया को जीत के लिए 71 रनों की दरकार है। तिलक वर्मा 34 और संजू सैमसन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह मैच अब भारतीय टीम की तरफ झुकता दिख रहा है।
संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इस साझेदारी के बूते ही सही अब टीम इंडिया मैच में वापसी कर रही है।
तिलक वर्मा कमाल की पारी खेल रहे हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जो दबाव बनाया था उसे तिलक-संजू की जोड़ी ने काफी हद तक अब कम कर दिया है। बस इन दोनों को अगले कुछ और ओवर बैटिंग करने होगी।
10 ओवर के बाद भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर सिर्फ 58 रन लगे हैं। तिलक वर्मा 24 और संजू सैमसन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए अभी 89 रनों की दरकार है।
संजू सैमसन को जीवनदान मिल गया है। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में संजू गेंद को सीधा हुसैन तलत के हाथों में मार बैठे थे, लेकिन तलत ने आसान से कैच को टपका दिया है।
7 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 42 रन लग गए हैं। तिलक वर्मा अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। संजू सैमसन को उनका साथ निभाना होगा।
पावरप्ले पूरी तरह से पाकिस्तान के नाम रहा है। भारत ने अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 36 रन लगे हैं। तिलक और संजू को एक साझेदारी बनानी होगी।
चौका और फिर सिक्स। तिलक वर्मा ने अब गेयर बदलना शुरू किया है, जो टीम इंडिया के लिहाज से अभी बेहद जरूर भी है।
5 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 21 रन लगे हैं और 3 विकेट गिर चुके हैं। संजू सैमसन ने ओवर का अंत चौके के साथ किया है।
शुभमन गिल सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने हैं। यह बड़ा विकेट पाकिस्तान के हाथ लगा है और अब भारतीय टीम पूरी तरह से दबाव में है।
शुभमन गिल और तिलक वर्मा से अब टीम इंडिया को एक साझेदारी की सख्त जरूरत है। भारतीय टीम पूरी तरह से अभी बैकफुट पर है। गिल को आज अपना दमखम दिखाना होगा।
मैदान पर अफरीदी-अफरीदी के नारे लग रहे हैं, जिसके चलते शुभमन गिल परेशान हो रहे हैं। इसके साथ ही लेग साइड की कुछ लाइट्स एकदम से बंद हो गई हैं।
लीजिए टीम इंडिया के कप्तान साहब भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। सूर्यकुमार सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने हैं। टीम इंडिया ने सिर्फ 10 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है।
2 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 10 रन लग गए हैं। सूर्यकुमार और शुभमन गिल को अब यहां से एक साझेदारी जमानी होगी।
अभिषेक शर्मा को सिर्फ फहीम अशरफ ने सिर्फ 5 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है। टीम इंडिया को यह बड़ा झटका लगा है।
पहले ओवर में टीम इंडिया ने 7 रन बनाए हैं। अभिषेक को कम से कम इस बार अफरीदी पहले ओवर में शांत रखने में सफल रहे हैं।
पहली गेंद भले ही डॉट हो गई, लेकिन दूसरी ही बॉल पर अभिषेक शर्मा ने अफरीदी को चौका जड़ते हुए टीम इंडिया का खाता खोल दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रनों पर सिमट गई है। बुमराह की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए मोहम्मद नवाज बॉल को सीधा फील्डर के हाथों में मार बैठे। जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 147 रनों का लक्ष्य है। कुलीप यादव ने 4 विकेट झटके।
हैरिस रऊफ को बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। रऊफ सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने हैं। बोल्ड करने के साथ ही बुमराह ने रऊफ की घटिया हरकत का मुंहतोड़ जवाब भी दे दिया है।
क्या स्पेल फेंका है कुलदीप यादव ने एक बार फिर आज रात। 4 ओवर में 30 रन और 4 बड़े विकेट। पूरा मैच का रुख ही पलट डाला है।
वाह कुलदीप वाह। 134 के स्कोर पर ही पाकिस्तान ने अपना आठवां विकेट खो दिया है। फहीम अशरफ भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं और वो भी बिना खाता खोले।
पाकिस्तान की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाई गई है। शाहीन अफरीदी बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। पाकिस्तान के अब 7 विकेट 134 के स्कोर पर ही गिर चुके हैं।