Records Made IND vs PAK Match: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में शानदार मैच हुआ. टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. पाक ने बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 10 ओवर में कमाल किया. इसके बाद भारत ने पूरी तरह से दबदबा बना लिया और 172 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. 7 गेंद और 6 विकेट रहते सूर्या ब्रिगेड ने जीत अपने नाम कर ली. मैच में कई सारे कीर्तिमान बने. आइए हम 10 बड़े रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं, जो IND vs PAK मैच में बने.
IND vs PAK मैच में बने 10 रिकॉर्ड
1. पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 105 रन की साझेदारी की. एशिया कप 2025 में पहली बार किसी जोड़ी ने 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की है.
2. अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 छक्के जड़े और उन्होंने इसी के साथ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 छक्के पूरे किए. वो ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उन्होंने 331 गेंदों में 53 छक्के जड़े और एविन लुइस को पीछे छोड़ा.
🚨 HISTORY BY ABHISHEK SHARMA 🚨
– Abhishek Sharma is the fastest Indian to complete 50 sixes in T20I history 🤯
He smashed 50 sixes in just 331 balls. pic.twitter.com/jhcXk2qAV7---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2025
3. भारत ने लगातार 7वीं बार पाकिस्तान को वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मिलाकर हराया है. भारत को आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ 4 साल पहले एशिया कप के सुपर 4 मैच में हार मिली थी.
4. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए पहली बार 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की है. उन्हें साथ में पारी की शुरुआत करते हुए समय नहीं हुआ है और उन्होंने अभी से ही बड़ा कारनामा कर दिया है.
5. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर बना लिया है. पाक ने 171 रन बनाए और इसके पहले वो कभी भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए इतने रन नहीं बना पाए हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम इंडिया से फिर होगा मैच! हार के बाद भी फाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, करने होंगे ये 2 काम
6. भारत और पाकिस्तान के पिछले 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में से 9 बार चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. इसके पहले सिर्फ टी20 वर्ल्ड में भारत ने 6 रन से जीत हासिल की थी. इसके अलावा सभी बार चेजिंग टीम का पलड़ा भारी रहा है.
7. पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की है. इसके पहले गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने 2012 में 77 रन बनाए थे, जो सर्वाधिक थे.
8. हार्दिक पांड्या ने 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट झटका. इसी के साथ वो पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले हर एक मैच में विकेट लेने में सफल हुए हैं. ये उनका पड़ोसियों के खिलाफ 15वां विकेट था.
9. जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में तीन ओवर डाले और 34 रन दे दिए. इसके पहले उन्होंने कभी पावरप्ले में इतने रन नहीं दिए थे. उन्होंने 2016 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पावरप्ले में 31 रन खाए थे. 9 साल का उनका रिकॉर्ड टूट गया.
10. अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया. वो अब पाक के खिलाफ सबसे तेज 50 बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 29 गेंदों में ये कारनामा किया था.
ABHISHEK SHARMA SMASHED FIFTY FROM JUST 24 BALLS…!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2025
– What a knock in the run chase, he is dominating Pakistan bowlers. 🔥 pic.twitter.com/ldSEuuhDPZ
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का छलका दर्द, हताश होकर निकाली भड़ास