---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: पिच क्यूरेटर की किस बात पर भड़क पड़े गौतम गंभीर? ओवल में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा!

IND vs ENG: मुकाबले के 2 दिन पहले टीम इंडिया जब अभ्यास कर रही थी, उस समय केनिंग्टन ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ हेड कोच गौतम गंभीर की तीखी बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 29, 2025 16:31
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

IND vs ENG: भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले की तैयारी कर रही है। जहां पर सीरीज का 5वां मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले के 2 दिन पहले टीम इंडिया जब अभ्यास कर रही थी, उस समय केनिंग्टन ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ हेड कोच गौतम गंभीर की तीखी बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों के बीच ये बहस क्यों हुई और उसके पीछे का कारण भी अब सामने आ गया है। 

गौतम गंभीर के साथ हुई पिच क्यूरेटर की लड़ाई 

केनिंग्टन ओवल में टीम इंडिया मुकाबले के 2 दिन पहले अभ्यास कर रही थी। उस समय भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई। स्पोर्ट्स तक के मुताबिक गंभीर को यह कहते हुए सुना गया- आप यहां सिर्फ ग्राउंड्स मैन हैं.’ यह बहस टीम इंडिया के नेट्स प्रैक्टिस के दौरान हुई, जब खिलाड़ी अपने रन-अप एरिया पर निशान लगा रहे थे. बहस को रोकने के लिए बाद में बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक आए और क्यूरेटर को अपने साथ ले गए और उनसे बात की, जबकि गंभीर उस समय भी दूर से क्यूरेटर से बहस कर रहे थे। ली फोर्टिस ने जब रिपोर्ट करने की चेतावनी दी, उस समय गंभीर ने गाली देते हुए कहा ‘जहां चाहो जाकर रिपोर्ट कर दो।’ 

---विज्ञापन---

आखिरी मुकाबले से पहले हुआ विवाद 

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मिल रही सभी व्यवस्था से खुश नहीं थे। जिसके कारण ही वो अपनी नाराजगी दर्ज करा रहे थे। इस समय पिच क्यूरेटर भी सलाह देने लगे। जिसके बाद गौतम गंभीर भड़क गए, जिन्हें बाद में शांत कराना पड़ा। गंभीर बार-बार यही बोल रहे थे, कि हमें क्या करना है, ये मत सिखाओ। दैनिक जागरण के मुताबिक ली फोर्टिस ये भी बताने लगे थे कि किस नेट का इस्तेमाल करना है और कहां पर निशान बनाना है। मामला इसी पॉइंट से शुरू हुआ था। हालांकि अब मामला शांत हो गया है। अब देखना ये है कि इस विवाद में बीसीसीआई और ईसीबी का क्या स्टैंड होता है। 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल में हेड कोच गौतम गंभीर की हुई भयंकर लड़ाई! स्टाफ मेंबर्स को करना पड़ा बीच-बचाव, पिच क्यूरेटर ने दी धमकी

First published on: Jul 29, 2025 04:07 PM

संबंधित खबरें