IND vs ENG: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली आखिरी बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में नजर आए थे। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके कोहली इसके बाद 7 जुलाई 2025 को विंबलडन में नजर आए। वहीं टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है। जहां पर तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि विराट कोहली भी इस मुकाबले में नजर आ सकते हैं।
1. विराट कर रहे हैं इस सीरीज को फॉलो
भले ही विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेल रहे हों, लेकिन वो फिर भी पहले दोनों मैच देख रहे थे। शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने स्टोरी लगाई थी। वहीं बर्मिंघम टेस्ट मैच जीत के बाद भी कोहली ने सोशल मीडिया पर जीत की बधाई दी थी। ऐसे में कोहली अब स्टेडियम में मैच देखते हुए नजर आ सकते हैं।
2. अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन में आए थे नजर
लंबे समय के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन में नजर आए हैं। ऐसे में अब वो पब्लिक में नजर आने लगे हैं। कोहली विंबलडन के बाद अब लॉर्ड्स में टेस्ट मैच देखते हुए भी नजर आ सकते हैं। इसके साथ फैंस की भी अब उम्मीदें बढ़ गई हैं।
VIRAT KOHLI TALKING ABOUT COMPARISION BETWEEN CENTER COURT & LORD’S. 🐐pic.twitter.com/CQ525kDdvD
---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 8, 2025
3. ईसीबी ने भेजा था निमंत्रण
बर्मिंघम टेस्ट मैच के बाद रिपोर्ट्स आई थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों फिलहाल इंग्लैंड में ही हैं। जिसके कारण ही ईसीबी ने इन दोनों खिलाड़ियों को लॉर्ड्स टेस्ट मैच देखने के लिए निमंत्रण भेजा है। अगर कोहली इसे मान लेते हैं, तो वो तीसरा टेस्ट मुकाबला देखते हुए नजर आ सकते हैं।
4. तीसरा टेस्ट है सीरीज के लिए खास
फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में सीरीज के तीसरे मुकाबले में जीतने वाली टीम के पास 2-1 की बढ़त होगी। दबाव भारी इस सीरीज में बार-बार वापसी कर पाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट मैच की अहमियत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। जिसके कारण ही इस खास टेस्ट मैच को किंग कोहली लाइव देखना चाहेंगे।
🚨There are reports that Rohit Sharma and Virat Kohli will be at Lord’s to watch the Test match — what a special moment that would be for Shubman Gill! pic.twitter.com/j06qcdXYWo
— JassPreet (@JassPreet96) July 8, 2025
5. लंदन में ही रहते हैं किंग कोहली
हाल में ही इंग्लिश क्रिकेटर ने विराट कोहली के इंग्लैंड वाले घर को लेकर हिंट दिया। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा ‘क्या वह सेंट जॉन वुड में या उसके पास नहीं रहते?’ इस हिंट को देखे तो किंग कोहली का घर लंदन में है। वो लॉर्ड्स के पास में ही रहते हैं। ऐसे में इस मुकाबले को देखने जाना उनके लिए सुविधाजनक होगा। जिसके कारण भी फैंस कोहली के आने की उम्मीद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टी20 टीम का हुआ ऐलान, बाबर आजम सहित 6 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह