IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लिश दौरे पर बल्ले के साथ तो कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन यही बात गेंदबाजी के लिए नहीं कहा जा सकता है। गेंदबाजों ने इस सीरीज में अब तक निराश ही किया है। जिसके कारण ही कोचिंग स्टाफ की जमकर आलोचना भी हो रही है। टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर अब फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में एशिया कप 2025 के बाद बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ के 2 सदस्यों पर बड़ा एक्शन ले सकता है। टेस्ट में खराब प्रदर्शन की इन 2 सदस्यों को सजा मिल सकती है।
कोचिंग स्टाफ में मिले बड़े बदलाव के संकेत
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बिल्कुल भी खुश नहीं है। जिसके कारण ही एशिया कप 2025 के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके कारण गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि हेड कोच गौतम गंभीर की नौकरी पर कोई खतरा नहीं है। बोर्ड गंभीर को आगे भी बरकरार रखना चाहता है। रयान टेन डोशेट की भूमिका पर भी बड़ा सवाल गहरा रहा है। जिसके कारण ही बीसीसीआई उन पर बड़ा एक्शन ले सकती है। बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और फील्डिंग कोच टी दिलीप पर कोई भी खतरा नहीं है।
Acc. to reports, BCCI to sack bowling coach Morne Morkel and fielding coach Ryan ten Doestche after Asia Cup. Head coach Gautam Gambhir to continue. I feel this rule should be applied on all three firstly head coach as he has to take final call on selection.
— Hitesh@02 (@Hitesh0210) July 28, 2025
---विज्ञापन---
मोर्ने मोर्केल पर मंडरा रहा है खतरा
बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि मोर्ने मोर्केल को टीम से जुड़े 1 साल हो गए हैं, लेकिन उसके बाद भी वो 1 भी तेज गेंदबाज भविष्य के लिए तैयार नहीं कर सके हैं। पिछले 1 साल में भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में गिरावट ही देखने को मिली है। जिससे बोर्ड बिल्कुल भी खुश नहीं है। इन दोनों नामों की जगह अब भारतीय चेहरे को टीम मैनेजमेंट बड़ा मौका दे सकता है। भारतीय चेहरे के आने से कोचिंग स्टाफ में एक भी विदेशी खिलाड़ी नहीं रह जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अहम मुकाबले से पहले कितने खिलाड़ी फिट और कौन इंजर्ड? हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया बड़ा अपडेट