---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: बदल गया ओवल टेस्ट मैच का टाइम, अब इतने बजे शुरू और खत्म होगा तीसरे दिन का खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 5वें टेस्ट के तीसरे दिन में बड़ा बदलाव हुआ है। पहले और दूसरे दिन बारिश हुई। इसी वजह से तीसरे दिन आधा घंटा बढ़ा दिया गया है और सेशन की टाइमिंग थोड़ी बदल गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 2, 2025 10:27
IND vs ENG
तीसरे दिन के सेशन की टाइमिंग बदल गई

IND vs ENG, 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में चल रहा पांचवां टेस्ट अभी रोमांचक मोड़ पर है। भारत की दूसरी पारी चल रही है और उन्होंने 2 विकेट खोकर 75 रन बना दिए हैं। ओवल में चल रहे इस मुकाबले में बारिश देखने को मिली है। पहले और दूसरे दिन बारिश ने खेल में थोड़ी बाधा डाली। इसी वजह से तीसरे दिन की टाइमिंग में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि आज के दिन का खेल कब शुरू होगा और इसका कब समापन हो जाएगा।

ओवल टेस्ट के तीसरे दिन टाइमिंग में बदलाव

बारिश के कारण पहले और दूसरे दिन ओवर पूरे नहीं हो पाए। इसी वजह से अब तीसरे दिन आधे घंटे का खेल बढ़ा दिया गया और दिन में 98 ओवर पूरे करने की कोशिश की जाएगी। हमेशा की तरह पहला सेशन भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 से शुरू होगा और 5:30 बजे तक चलेगा। इसके बाद दूसरे और तीसरे सेक्शन में 15-15 मिनट बढ़ा दिए गए हैं। अगर 98 ओवर पूरे नहीं होते हैं, तो आधे घंटे का खेल और बढ़ा दिया जाएगा। तीसरे दिन की सेशन टाइमिंग भारतीय समय अनुसार कुछ इस प्रकार है:

---विज्ञापन---

पहला सेशन: 3:30 PM – 5:30 PM
लंच ब्रेक: 5:30 PM – 6:10 PM
दूसरा सेशन: 6:10 PM – 8:25 PM
टी-ब्रेक: 8:25 PM – 8:45 PM
तीसरा सेशन: 8:45 PM– 11 PM

भारत पर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने का दबाव

5वें टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 224 रन बोर्ड पर दर्ज कर दिए। जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने एक दिन के अंदर ही इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। भारत ने दूसरे दिन के अंत में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। दिन के अंत तक टीम इंडिया ने 75 रन बनाए लेकिन केएल राहुल और साई सुदर्शन के रूप में वो विकेट खो दिए। यशस्वी जायसवाल की ओर से शानदार अर्धशतक आया और अभी वो क्रीज पर टिके हुए हैं। भारतीय टीम अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को कड़ा लक्ष्य देने की कोशिश कर सकती है। ओवल के इस मैदान पर 250-300 रन का लक्ष्य इंग्लिश टीम को रोकने के लिए काफी है।

ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह के बिना मोहम्मद सिराज बन जाते हैं और भी घातक, आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान!

First published on: Aug 02, 2025 10:26 AM

संबंधित खबरें