---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम में नहीं फिर भी फील्डिंग में दिखाया दम, जानिए कौन हैं नाथन बार्नवेल? 

IND vs ENG: इंग्लिश टीम के लिए नाथन बार्नवेल नाम का खिलाड़ी फील्डिंग करते हुए नजर आया। इंग्लैंड की टीम में भी नहीं मौजूद इस खिलाड़ी को मैदान पर देखकर सभी हैरान रह गए। जिसके कारण ही सभी इस खिलाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 2, 2025 17:37
Nathan Barnwell
Nathan Barnwell

IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में इंजरी और वर्कलोड ने टीम इंडिया और इंग्लैंड दोनों को परेशान किया है। दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी इंजरी के कारण आखिरी मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। केनिंग्टन ओवल लंदन में तीसरे दिन बेहद अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। इंग्लिश टीम के लिए नाथन बार्नवेल नाम का खिलाड़ी फील्डिंग करते हुए नजर आया। इंग्लैंड की टीम में भी नहीं मौजूद इस खिलाड़ी को मैदान पर देखकर सभी हैरान रह गए। जिसके कारण ही सभी इस खिलाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं। 

जानें कौन हैं नाथन बार्नवेल? 

तीसरे दिन टीम इंडिया के दोनों बल्लेबाज बेहतर खेल दिखाते हुए नजर आए। ऐसे में कप्तान ओली पोप ड्रेसिंग रूम में हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम से मिलने गए। उस समय  नाथन बार्नवेल को फील्डिंग करने उतरना पड़ा।  नाथन को फील्ड पर देखकर सभी हैरान रह गए। बार्नवेल काउंटी चैंपियनशिप में सरे की टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक सरे के लिए 1 फर्स्ट क्लास मैच खेला है। जिसमें 22 रन बनाने के अलावा 1 विकेट भी अपने नाम किया था।  बार्नवेल ने 8 लिस्ट ए मैचों में 88 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी झटका है। 

---विज्ञापन---

इंजरी के कारण बार्नवेल बने इंग्लैंड की मजबूरी 

इंग्लिश टीम में क्रिस वोक्स की इंजरी के कारण एक फील्डर को मैदान पर उतरना पड़ा। वहीं बेन स्टोक्स तो इंजरी के कारण पहले से ही बाहर हैं। ऐसे में जब ओली पोप मैदान से बाहर गए तो उनकी टीम कोई फील्डिंग करने वाला ही नहीं बचा। ऐसे समय में सरे के लिए खेलने वाले इस युवा ऑलराउंडर को मैदान पर उतरना पड़ा। ओवल मैदान सरे टीम का होम ग्राउंड है। हालांकि अब इंग्लिश टीम नहीं चाहेगी कि उनका एक और खिलाड़ी इंजर्ड हो, स्थिति पहले से खराब नजर आ रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: WCL 2025 में भारत की बेइज्जती से बौखलाया पाकिस्तान, बदलेगा शाहिद अफरीदी की टीम का नाम! 

First published on: Aug 02, 2025 05:37 PM

संबंधित खबरें