IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने सीरियस अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर बुमराह बेहद शांत नजर आते हैं। हालांकि बीच-बीच में बूम-बूम का अलग रूप देखने को मिलता है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बुमराह ने दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बुमराह का वो अंदाज नजर आ रहा है, जिसमें वो पहले कभी नहीं नजर आया होगा।
जसप्रीत बुमराह का दिखा फनी अंदाज
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दोनों पारियों में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसमें दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा है। ऐसे में जब बुमराह बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, उस समय फैंस उनसे बोलने लगे कि, ‘जसप्रीत, मुझे विकेट चाहिए।’ जिसके बाद बुमराह ने इशारा किया की खुद जाकर मैदान पर विकेट ले लो। बुमराह के इस जवाब को सुनकर वीडियो बना फैंस भी हंसने लगते हैं। हालांकि बुमराह की बहुत ज्यादा तारीफ भी करते नजर आए। आमतौर पर बुमराह को इस अंदाज में मैदान पर नहीं देखा जाता। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह का मजाकिया अंदाज कई बार दिखा है।
THE WAY JASPRIT BUMRAH’S REPLIES WHEN FAN ASKING FOR WICKET. 😂👌
pic.twitter.com/62omqByM5s— Tanuj (@ImTanujSingh) July 14, 2025
---विज्ञापन---
गेंद के साथ कहर मचा रहे हैं बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में भी अपनी लय बरकरार रखी है। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बुमराह ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 21 की औसत से 12 विकेट अपने नाम किया है। इस दौरान बुमराह ने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। इस सीरीज में सबसे अच्छी इकॉनमी रेट 2.93 की रही है, जोकि बुमराह का ही है। दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने आराम लिया था। अब वो चौथे टेस्ट मैच से भी आराम करने का फैसला कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को बनाया WTC चैंपियन, ICC ने दिया बड़ा इनाम, हीली ने भी कर दिया कमाल