---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने बदला कप्तान, अच्छे प्रदर्शन के बाद भी हुआ टीम से बाहर

IND vs ENG: 20 जुलाई से खेले वाले इस मुकाबले में इंग्लिश टीम नए कप्तान से साथ उतरने वाली है। हमजा शेख को तो चयनकर्ताओं ने टीम से भी बाहर कर दिया है। इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Jul 19, 2025 06:45
England Under-19 Cricket Team
England Under-19 Cricket Team

IND vs ENG: इंडिया अंडर-19 टीम ने यूथ वनडे सीरीज 3-2 से जीतने के बाद पहले टेस्ट मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया। कप्तान हमजा शेख के शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही इंग्लैंड अंडर-19 टीम हार को टाल सकी थी। अब दूसरे यूथ टेस्ट मैच के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान हो गया है। 20 जुलाई से खेले वाले इस मुकाबले में इंग्लिश टीम नए कप्तान से साथ उतरने वाली है। हमजा शेख को तो चयनकर्ताओं ने टीम से भी बाहर कर दिया है। इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है।

थॉमस रीव बने इंग्लैंड के नए कप्तान  

यूथ वनडे में कप्तानी करने वाली थॉमस रीव पर दोबारा भरोसा जताया गया है। रीव ने बतौर खिलाड़ी इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसका उन्हें अब फेल मिला है। पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी एक और मौका मिला है। वहीं माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन का बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। भारतीय मूल के आर्यन सावंत और जय सिंह भी इस टीम में नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

पहले यूथ टेस्ट में एशियाई मूल के खिलाड़ी 5 थे। वहीं इस टीम में सिर्फ 2 ही खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इंग्लिश अंडर-19 क्रिकेट टीम के ऐलान के बाद उनकी काउंटी टीम का भी जिक्र इस बार भी किया गया है। ये इस दौरे का आखिरी मुकाबला होने वाला है। ऐसे में इस मैच को जीतने वाली टीम यूथ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। जिसके कारण ही दोनों टीमें मैच जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाने वाली हैं।

दूसरे यूथ टेस्ट के लिए इंग्लैंड अंडर-19 टीम 

थॉमस रीव (समरसेट – कप्तान), राल्फी अल्बर्ट (सरे), विल बेनिसन (यॉर्कशायर), बेन डॉकिन्स (केंट), रॉकी फ्लिंटॉफ (लंकाशायर), एलेक्स फ्रेंच (सरे), एलेक्स ग्रीन (लीसेस्टरशायर), जो हॉकिन्स (डर्बीशायर), जैक होम (वॉर्सेस्टरशायर), बेन मेयस (हैम्पशायर), जेम्स मिंटो (डरहम), आर्यन सावंत (मिडलसेक्स), जय सिंह (यॉर्कशायर), एडम थॉमस (सरे)।

दूसरा यूथ टेस्ट: इंग्लैंड पुरुष अंडर-19 बनाम भारत पुरुष अंडर-19, द एम्बेसडर क्रूज़ लाइन ग्राउंड, चेम्सफोर्ड: 20-23 जुलाई

ये भी पढ़ें: पंत भिड़े, फिर गिल की भी हुई अंपायर से बहस, IND vs ENG सीरीज के सबसे बड़े विवाद की अब होगी जांच!

First published on: Jul 19, 2025 06:45 AM

संबंधित खबरें