IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 से इंग्लैंड और टीम इंडिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत हुई है। पहले 3 मैचों में इंग्लिश टीम ने 2 मुकाबले जीते तो वहीं 1 मैच में भारत को जीत मिली है। 2 मैचों में जीत के बाद भी इंग्लिश टीम को आईसीसी ने बड़ी सजा सुनाई है। इससे पहले पिछले संस्करण में भी इंग्लिश टीम को कई बार सजा सुनाई गई थी। इंग्लैंड की टीम साल 2023 वाली अपनी पुरानी गलती दोहरा रही है। जिससे उनको बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इंग्लिश टीम दोहरा रही है पुरानी गलती
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में इंग्लैंड की टीम ने कुल 12 मुकाबले जीते थे। वहीं फाइनल खेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 8 मैच ही खेले थे। ऐसे में सभी ने आईसीसी पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि इंग्लैंड टीम की गलती ही उन्हें भारी पड़ गई। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इंग्लैंड के 114 अंक थे। वहीं उनके 22 अंक स्लो ओवर रेट के कारण कट गए थे। ऐसे में स्लो ओवर रेट की गलती नहीं होने पर इंग्लिश टीम के 136 अंक हो सकते थे। ऑस्ट्रेलिया के 154 अंको के बाद उनके सबसे ज्यादा अंक होते। इसी गलती को अब इंग्लिश टीम फिर से दोहरा रही है। WTC 2025-27 में भी इंग्लैंड की टीम को स्लो ओवर रेट की सजा मिल रही है।
ENGLAND HAS BEEN DOCKED 2 POINTS IN WTC FOR SLOW OVER-RATE AGAINST INDIA AT LORD’s…!!!! pic.twitter.com/Q6qX9ULy2d
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2025
---विज्ञापन---
इंग्लैंड को उठाना पड़ा बड़ा नुकसान

wtc 2025-27
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड टीम के 2 अंक कट गए हैं। जिसके कारण ही 2 मैच जीतने के बाद उनके 24 नहीं बल्कि 22 अंक ही है। अगर कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी गलती नहीं सुधारी तो उनकी टीम एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करके भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएगी। हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ अगले 2 टेस्ट मैच में कप्तान बेन स्टोक्स ये गलती नहीं दोहराना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: LA Olympics 2028 में क्रिकेट मैच का समय करेगा फैंस की नींद हराम! बड़ी-बड़ी टीमों का काम होगा तमाम