---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: 5वें टेस्ट में चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी, अब एशेज से भी कटा पत्ता! इंग्लैंड पर छाए संकट के बादल?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स चोटिल हो गए। अब खबर आ रही है कि वो 2025-26 की एशेज सीरीज से भी संभावित तौर पर बाहर हो सकते हैं। यह इंग्लैंड के लिए बड़ी मुश्किल बन सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 2, 2025 11:10
IND vs ENG, Ashes, Chris Woakes
क्रिस वोक्स एशेज से भी बाहर होंगे?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच के दौरान क्रिस वोक्स चोटिल हो गए। पहली पारी में फील्डिंग करते हुए इंग्लिश तेज गेंदबाज वोक्स को कंधे में चोट आई। इसी वजह से वो मैदान से बाहर चले गए। इस स्टार खिलाड़ी के बाहर होने के बाद खबर आई कि वो पांचवां मैच शायद पूरा नहीं खेल पाएंगे। वो बल्लेबाजी करने नहीं आए और दूसरी पारी में गेंदबाजी करने भी नहीं उतरे। इंग्लैंड के लिए संकट के बादल कम नहीं हो रहे हैं।

क्रिस वोक्स एशेज से बाहर!

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार क्रिस वोक्स संभावित तौर पर एशेज 2025-26 से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का काफी ज्यादा महत्व है। सालों से इसका आयोजन देखने को मिल रहा है। दोनों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर होती है। वोक्स इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं और अगर वो चोट के चलते महत्वपूर्ण श्रृंखला मिस करते हैं, तो यह साफ तौर पर निराशाजनक चीज होगी। उनका एशेज से पत्ता कटना ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगा।

---विज्ञापन---

5वें टेस्ट में इंग्लैंड को नहीं खल रही क्रिस वोक्स की कमी

ओवल में चल रहे पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को अब तक क्रिस वोक्स की कमी महसूस नहीं हुई है। पहले दिन वोक्स के चोटिल होने के बावजूद दूसरे दिन इंग्लिश टीम ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को 224 रन पर रोक दिया। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड ने टीम इंडिया के दो विकेट झटक लिए हैं। अब तक क्रिस की गैरमौजूदगी से इंग्लैंड को नुकसान नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की शुरुआत 21 नवंबर 2025 से देखने को मिलेगी। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और 8 जनवरी 2026 तक उनके बीच श्रृंखला चलने वाली है। कुल 5 मैच देखने को मिलेंगे, जिसका शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:

तारीखटेस्ट क्रमांक स्थान
21 नवंबर 2025 – 25 नवंबर 2025पहला टेस्टपर्थ स्टेडियम, पर्थ
4 दिसंबर 2025 – 8 दिसंबर 2025दूसरा टेस्टद गाबा, ब्रिसबेन
17 दिसंबर 2025 – 21 दिसंबर 2025तीसरा टेस्टएडिलेड ओवल, एडिलेड
26 दिसंबर 2025 – 30 दिसंबर 2025चौथा टेस्टमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
4 जनवरी 2026 – 8 जनवरी 2026पांचवां टेस्टसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: बदल गया ओवल टेस्ट मैच का टाइम, अब इतने बजे शुरू और खत्म होगा तीसरे दिन का खेल

First published on: Aug 02, 2025 11:10 AM

संबंधित खबरें