---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: टीम इंडिया में वापसी से ईशान किशन ने क्यों खींचे अपने हाथ? चौंकाने वाली वजह आई सामने

IND vs ENG: चयनकर्ताओं की पहली पसंद ईशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। 2 सालों से टीम में एंट्री के लिए परेशान किशन ने मौका मिलने पर क्यों अपना नाम वापस ले लिया। फिलहाल ये सवाल सभी फैंस के दिमाग में चल रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Jul 24, 2025 20:43
Ishan Kishan Injury
Ishan Kishan Injury

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए। इस इंजरी के कारण पंत सीरीज के आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब बीसीसीआई ने उनका रिप्लेसमेंट तलाशना शुरू कर दिया है। चयनकर्ताओं की पहली पसंद ईशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। 2 सालों से टीम में एंट्री के लिए परेशान किशन ने मौका मिलने पर क्यों अपना नाम वापस ले लिया। फिलहाल ये सवाल सभी फैंस के दिमाग में चल रहा है। जिसका जवाब अब मिल चुका है।

ईशान किशन क्यों नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया का हिस्सा 

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया के सेलेक्टर विकेटकीपर तलाश रहे हैं। ईशान किशन सभी की पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई को बताया की वो चयन के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार किशन स्कूटी से गिर गए थे। जिसके कारण ही उनके बाएं पैर में 10 टांके लगे हैं। गुरुवार उनके टांके हटा दिए गए हैं, लेकिन फिलहाल उनके बाएं टखने पर प्लास्टर अभी भी लगा हुआ है। जिसके कारण ही किशन 2 सालों के बाद मौका आने पर भी टीम इंडिया में कमबैक नहीं सके। किशन की जगह अब तमिलनाडु के एन जगदीशन को टीम इंडिया में पहली बार मौका मिल सकता है।

---विज्ञापन---

फिलहाल मुश्किल है किशन की वापसी 

इंजरी के कारण इस मौके को गंवाने वाले किशन के लिए आने वाला समय बहुत ही मुश्किल भरा रहेगा। वनडे और टी20 में फिलहाल ऋषभ पंत की जगह नहीं बनती नजर आ रही है। ऐसे में किशन की वापसी तो दूर की कौड़ी है। टी20 में संजू सैमसन तो वहीं वनडे में केएल राहुल टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बने हुए हैं। वहीं बैकअप के रूप में टी20 में जीतेश शर्मा तो वहीं वनडे में ऋषभ पंत का नाम नजर आ रहा है। किशन 2023 वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैच खेले थे। उसके बाद से वो भारतीय टीम के लिए कोई मुकाबला नहीं खेले हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जख्मी ऋषभ पंत ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान, रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ा

First published on: Jul 24, 2025 08:28 PM

संबंधित खबरें