Suryakumar Yadav: यूएई के खिलाफ नाबाद 7 रन. पाकिस्तान के खिलाफ 37 गेंदों में 47 रनों की उम्दा पारी. एशिया कप 2025 के शुरुआती दो मैचों के बाद सूर्यकुमार की खोई हुई फॉर्म वापस आने की बात चल रही थी. कैप्टन के बल्ले से रन निकल रहे थे और टीम मैनेजमेंट ने भी राहत भरी सांस ली थी. मगर गौर करने वाली बात यह है कि दो मैचों में 54 रन और दोनों ही पारियों में सूर्या नाबाद तब रहे थे, जब वह नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे थे.
सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन इसके बावजूद सूर्या ने अपनी बैटिंग ऑर्डर से लगातार छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. ओमान के खिलाफ तो वह 8 विकेट गिरने के बाद भी बैटिंग करने नहीं उतरे. पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला खामोश रहा, तो बांग्लादेश के खिलाफ फिर सूर्या ने अपने बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ कर डाली, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.
खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे सूर्यकुमार
दरअसल, सूर्यकुमार यादव के साथ एशिया कप 2025 में दिक्कत यह रही है कि वह अपने बैटिंग ऑर्डर से लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं. यह आलम तब है जब सूर्या ने शुरुआती दो मैचों में नंबर तीन की पोजीशन पर खेलते हुए दमदार प्रदर्शन करके भी दिखाया है. सूर्यकुमार के टी-20 करियर को भी अगर आप उठा कर देखेंगे, तो उन्हें सबसे ज्यादा कामयाबी भी इसी बैटिंग पोजीशन पर मिली है.
ये भी पढ़ें: 14 वर्षीय Vaibhav Suryavanshi का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बड़ा धमाका, तोड़ा उन्मुत चंद का वर्ल्ड रिकॉर्ड
नंबर तीन पर खेली 26 पारियों में सूर्यकुमार ने 34 की औसत और 162 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 768 रन ठोके हैं. इस दौरान सूर्या ने एक शतक भी जमाया है, जबकि 6 फिफ्टी भी उनके बल्ले से निकली है. अब बार-बार अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके सूर्यकुमार खुद अपनी फॉर्म से खिलवाड़ करने में जुटे हुए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप हुए सूर्या
बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि, वह बिल्कुल भी लय में दिखाई नहीं दिए. सूर्या एक-एक रन के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने 11 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 5 रन बनाए. इस इनिंग के दौरान सूर्या के बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकली. आखिरकार मुस्ताफिजुर रहमान ने उनकी पारी का अंत कर दिया.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 168 रन लगाए हैं. टीम की ओर से अभिषेक शर्मा का बल्ला एक बार फिर गरजा और उन्होंने 37 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में 4 चौके और एक सिक्स की मदद से 38 रन जड़े.