Virat Kohli-Rohit Sharma Practice: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 19 अक्टूबर 2025 से दोनों देशों के बीच श्रृंखला की शुरुआत हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे मैच देखने को मिलेंगे. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजर रहने वाली है. 7-8 महीनों बाद उनकी मैदान पर वापसी होगी. टीम इंडिया के प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और रोहित-विराट ने आते ही चौंकाने वाला कदम उठाया है. पर्थ की परीक्षा के लिए दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी है.
रोहित-विराट ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही चौंकाया!
विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और इसका वीडियो भी सामने आया था. पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विराट-रोहित जैसे ही पर्थ पहुंचे, उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया. दोनों अपनी वनडे वापसी के लिए नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए. अमूमन जब मैच में कुछ दिन होते हैं, तो शुरुआत में कम अभ्यास किया जाता है, ताकि लंबे समय तक ट्रेवल करने के बाद शरीर को थोड़ा आराम किया जा सके. हालांकि, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही चौंकाने वाला कदम उठाया और नेट्स में काफी समय अभ्यास किया. रिपोर्ट्स की मानें, तो उन्होंने 30 मिनट तक बल्लेबाजी की.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान, रोहित-विराट का होगा काम तमाम?
BCCI ने डाला विराट-रोहित का खास वीडियो
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा से जुड़ा खास वीडियो डाला. इसमें विराट-रोहित नेट्स में साथ में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में दोनों ने बैटिंग के अलावा फील्डिंग और रनिंग करते हुए भी पसीना बहाया. दोनों इसी बीच फैंस से मिलते और ऑटोग्राफ देते हुए भी नजर आए. BCCI भी दोनों दिग्गजों की वापसी को हाइप कर रहा है.
आप नीचे वीडियो देख सकते हैं:
Brace yourselves…they’re 𝘽𝙖𝙘𝙠 𝙄𝙣 𝘽𝙡𝙪𝙚𝙨 🔥
— BCCI (@BCCI) October 17, 2025
Rohit Sharma 🤝 Virat Kohli
🎥 Watch on loop as the duo gears up for #AUSvIND 💪 #TeamIndia | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/u99yHyFfwJ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
| तारीख | मैच | स्थान |
| 19 अक्टूबर 2025 | पहला ODI | पर्थ स्टेडियम, पर्थ |
| 23 अक्टूबर 2025 | दूसरा ODI | एडिलेड ओवल, एडिलेड |
| 25 अक्टूबर 2025 | तीसरा ODI | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी |
ये भी पढ़ें:- नहीं मिली Asia Cup की ट्रॉफी, फिर भी BCCI को 100 करोड़ का फायदा, बंधे रह गए मोहसिन नकवी के ‘हाथ’!










