IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के फौरन बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम को नियमित कप्तान पैट कमिंस की कमी खलने वाली है. कमिंस की जगह वनडे फॉर्मेट में भी ऑलराउंडर मिचेल मार्श को कप्तानी मिली है. मार्श की टीम फिलहाल भारत के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर रही है. दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बड़ा बयान दिया है.
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हैं मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल एशेज की तैयारी कर रही है. इस बड़ी सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20आई मैच खेलने वाली है. दोनों टीमों के फॉर्म में होने के कारण रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘हमारे सभी खिलाड़ी एशेज के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सभी को भारत के खिलाफ खेलना पसंद है. हमारे बीच एक शानदार प्रतिद्वंद्विता है और एक टीम के तौर पर हम उनके लिए बहुत सम्मान रखते हैं. मुझे लगता है कि एशेज सीरीज से पहले भारत के खिलाफ खेलना वाकई एकदम सही समय है. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होने वाली है.’
ये भी पढ़ें: IND vs WI: टीम इंडिया के साथ बड़ी ‘चीटिंग’! अंपायर के फैसले से छिड़ा विवाद, OUT को दिया नॉट आउट?
यहां पर देखें वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli से जुड़ी ये जानकारी हर भारतीय के उड़ा देगी होश, एक पोस्ट से करते हैं करोड़ों की कमाई