Suryakumar IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. टॉस का सिक्का एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के पक्ष में नहीं उछला.
सूर्या के टॉस हारते ही रवि शास्त्री और मैच रेफरी की हंसी छूट पड़ी. खुद भारतीय कैप्टन अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर सके. शास्त्री ने तो सूर्यकुमार को यहां तक कह डाला कि उन्हें अब टॉस जीतने के लिए भी प्रैक्टिस की शायद जरूरत है. अक्षर पटेल भी अपने कप्तान से मजे लेते हुए दिखाई दिए.
कप्तान सूर्यकुमार का बना मजाक
दरअसल, टॉस के लिए मिचेल मार्श और कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर पहुंचे थे. एंकर की भूमिका रवि शास्त्री निभा रहे थे, तो मैच रेफरी भी टॉस के लिए मौजूद थे. मार्श ने सिक्का हवा में उछाला और सूर्यकुमार ने टेल्स का कॉल किया. हालांकि, सिक्का जब नीचा गिरा, तो वो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आया. एक बार फिर टॉस हारते ही कप्तान सूर्या खुद हंस पड़े और उन्होंने इशारों-इशारों में मानो कहा कि अब टॉस जीतने के लिए उन्हें पूजा-अर्चना करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, कैनबरा के बाद मेलबर्न T20I का भी खेल बिगाड़ेगी बारिश!
भारतीय कैप्टन के टॉस हारते ही मैच रेफरी और रवि शास्त्री भी हंस पड़े. शास्त्री ने स्काई से कहा कि शायद उन्हें अब टॉस जीतने के लिए भी प्रैक्टिस करने की जरूरत है. टॉस के बाद अक्षर पटेल समेत भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी सूर्या से मजे लेते हुए दिखाई दिए.
काली पट्टी पहनकर उतरे हैं प्लेयर्स
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दूसरे टी-20 मुकाबले में काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के 17 वर्षीय खिलाड़ी बेन ऑस्टिन का हाल ही में गर्दन पर गेंद लगने से निधन हो गया था और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्लेयर्स काली पट्टी पहनकर उतरे हैं. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. वहीं, कंगारू टीम एक चेंज के साथ उतरी है. ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट को जोश फिलिप की जगह पर प्लेइंग 11 में शामिल किया है.


 
 










