AUS Legend on Virat-Rohit Future: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे श्रृंखला की शुरुआत होने वाली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की इसी के द्वारा टीम इंडिया की जर्सी में वापसी होने वाली है. दोनों टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं. वो सिर्फ वनडे खेलते हुए नजर आएंगे. इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलना बेहद मुश्किल रहने वाला है. उन्होंने इसके पिछले का असली कारण भी बता दिया है.
रोहित-विराट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे में वापसी को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने बात की. उनका मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए सिर्फ वनडे करियर को जारी रखना मुश्किल रहने वाला है. उन्होंने बताया कि दोनों सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं और अभी के समय में टी20 सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है.
इस बात का भी जिक्र हुआ है कि भारत टेस्ट क्रिकेट ज्यादा खेलता है और वनडे के लिए जगह कम होती है. इसी वजह से शेन ने कहा कि उनके लिए सिर्फ वनडे खेलना मुश्किल रहने वाला है. उन्हें अब अपने करियर को जारी रखने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. वॉटसन की बात से साफ लग रहा है कि रोहित-विराट अगर अच्छा नहीं खेल पाए, तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से उनका काम तमाम हो सकता है.
Brace yourselves…they’re 𝘽𝙖𝙘𝙠 𝙄𝙣 𝘽𝙡𝙪𝙚𝙨 🔥
Rohit Sharma 🤝 Virat Kohli
🎥 Watch on loop as the duo gears up for #AUSvIND 💪 #TeamIndia | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/u99yHyFfwJ---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) October 17, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कप्तानी छिनने के बाद पहली बार गौतम गंभीर से मिले रोहित शर्मा, VIDEO वायरल
प्रदर्शन के आधार पर होगा सिलेक्शन!
रोहित शर्मा अब वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई है. कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि रोहित और विराट को अब उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिलेगी. उन्हें अपने औदे के हिसाब नहीं चुना जाएगा. अगर वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो शायद 2027 के वर्ल्ड कप तक वो टीम में बने रहे.
Virat Kohli and Rohit Sharma at the Optus Stadium. pic.twitter.com/law8VbHLLT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 16, 2025
ये भी पढ़ें:- नहीं मिली Asia Cup की ट्रॉफी, फिर भी BCCI को 100 करोड़ का फायदा, बंधे रह गए मोहसिन नकवी के ‘हाथ’!










