IND vs AUS 4th T20I Weather: रोमांच की असली हदें तो अब पार होंगी. पांच मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. क्वींसलैंड के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाना है. यह सीरीज किसके पक्ष में जाएगी इस मैच से तस्वीर काफी हद तक क्लियर होनी वाली है. तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार के जांबाजों ने होबार्ट में अपने प्रदर्शन से खूब गर्दा उड़ाया था.
अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले कराई थी, तो बल्ले से वॉशिंगटन ने बेहद ‘सुंदर’ पारी खेली थी. हालांकि, फैन्स को एक बार फिर यह डर सता रहा है कि कहीं चौथे टी-20 का मजा बारिश किरकिरा ना कर दे. कैसा रहेगा मैच के दिन क्वींसलैंड में मौसम का हाल आइए आपको बताते हैं.
चौथे टी-20 में बारिश बनेगी विलेन?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले पर बारिश का साया बिल्कुल भी नहीं मंडरा रहा है. क्वींसलैंड में मैच के दिन इंद्र देव का मूड पूरी तरह से सही रहने की उम्मीद जताई जा रही है. यानी फैन्स को 40 ओवरों का रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: संजू सैमसन फिर बैठेंगे बाहर? हर्षित की होगी वापसी! चौथे T20I में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वहीं, मेलबर्न में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा नजर आया था. हालांकि, तीसरे टी-20 के बाद सीरीज के चौथे मैच में भी बादल पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
1-1 से बराबर सीरीज
पांच मैचों की टी-20 सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. मेलबर्न में कंगारू टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सूर्या एंड कंपनी को 4 विकेट से हराया था. हालांकि, होबार्ट में भारतीय टीम ने जबरदस्त पलटवार किया और कंगारुओं को 5 विकेट से धूल चटाई. प्लेइंग 11 में बदलाव करने का फायदा टीम इंडिया को तीसरे मैच में मिला था.
ये भी पढ़ें: गेल-शाकिब समेत 32 इंटरनेशनल खिलाड़ियों संग हो गया बड़ा ‘गेम’, श्रीनगर के होटल में हुई गजब बेइज्जती!
वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 23 गेंदों पर 49 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए मैच का रुख पूरी तरह से पलट डाला था. वहीं, सीरीज में अपना पहला मैच खेलने वाले अर्शदीप सिंह के आगे कंगारू बल्लेबाज पानी मांगते हुए दिखाई दिए थे. अर्शदीप ने तीन विकेट अपनी झोली में डाले थे.










