---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND U19 vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी खत्म करेंगे टीम इंडिया की हार का सिलसिला? इतने साल पहले मिली थी आखिरी जीत

IND U19 vs PAK U19, Head to Head: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 में आज मैच होने वाला है. इस मुकाबले पर सभी की नजर है, क्योंकि पिछले 5 साल से टीम इंडिया ने पाक को यूथ वनडे में नहीं हराया है. अब वैभव सूर्यवंशी और टीम इंडिया पर इस हार के सिलसिले को खत्म करने का दबाव रहने वाला है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 14, 2025 08:01
IND U19 vs PAK U19, Head to Head
खत्म होगा टीम इंडिया का सूखा?

IND U19 vs PAK U19, Head to Head: अंडर 19 एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच जीतकर आ रही हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए फेवरेट माना जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 क्रिकेट में कड़ी टक्कर रही है लेकिन पिछले कुछ साल से पाकिस्तान का पलड़ा टीम इंडिया के ऊपर भारी रहा है. अब वैभव सूर्यवंशी और टीम से उम्मीद होगी कि वो भारत की इस हार के सिलसिले को खत्म करेंगे.

5 साल से अंडर 19 भारतीय टीम ने पाकिस्तान को नहीं हराया

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 5 साल में सिर्फ तीन यूथ वनडे हुए हैं और तीनों में पाकिस्तान की जीत हुई है. अगर दोनों देशों के बीच अंडर 19 वनडे की बात करें, तो कुल 26 मैच हो चुके हैं. टीम इंडिया ने 14 जीते हैं, वहीं पाकिस्तान को 11 मौकों पर जीत मिली है. दोनों के बीच एक मैच टाई रहा है. टीम इंडिया का पलड़ा हेड टू हेड में भारी है. हालांकि, पिछले 5 साल में एक भी बार भारतीय अंडर 19 टीम वनडे में पाक को हरा नहीं पाई है. भारत को पाकिस्तान पर फरवरी 2020 में अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीत मिली थी, जहां यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद से उनके बीच अंडर 19 एशिया कप 2021, 2023 और 2024 में मैच हुए. तीनों में पाक ने जीत हासिल की.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND U19 vs PAK U19: पाकिस्तान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया! वैभव सूर्यवंशी का क्या चलेगा बल्ला? 

वैभव सूर्यवंशी और टीम से होगी उम्मीदें

वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे समेत टीम इंडिया के अंडर 19 प्लेयर्स से उम्मीद होगी कि वो आखिर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में जीत का सूखा खत्म करेंगे. पहले मैच में टीम इंडिया ने 234 रन से बड़ी जीत अपने नाम की थी. वैभव सूर्यवंशी ने 171, आरोन जॉर्ज ने 69 और विहान मल्होत्रा ने 69 रन की पारी खेली थी. गेंद से दीपेश देवेन्द्रन ने 2 विकेट झटकते हुए फैंस का दिल जीता. अब वो पाकिस्तान को हराने के इरादे से उतरेंगे.

---विज्ञापन---

IND U19 vs PAK U19: दोनों टीमों के स्क्वाड

टीम इंडिया का अंडर 19 स्क्वाड: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज.

पाकिस्तान का अंडर 19 स्क्वाड: साद बेग (कप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली रजा, फहम-उल-हक, फरहान यूसुफ, हारून अरशद, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद रियाजुल्लाह, नवीद अहमद खान, शाहजेब खान, तैयब आरिफ, उमर जैब, उस्मान खान.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: धर्मशाला में सूर्यकुमार यादव बल्ले से मचाएंगे धमाल! कप्तान ने कमबैक का बना लिया मास्टरप्लान

First published on: Dec 14, 2025 07:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.