---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND A vs PAK A: अब पाकिस्तान के धागे खोलेंगे वैभव सूर्यवंशी समेत ये 3 धुरंधर! रनों की बारिश में डूबेगी पड़ोसियों की नैया?

Players Can Score Big Against PAK A: इंडिया A और पाकिस्तान A के बीच आज दोहा में मैच होने वाला है. एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इंडिया A ने पहले मैच में 20 ओवरों में 297 रन बनाए थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ भी रनों की बारिश हो सकती है. कुछ भारतीय बल्लेबाज पाक गेंदबाजों के धागे खोल सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 16, 2025 15:04
Players Can Score Big Against PAK A
इन बल्लेबाजों पर होगी नजर

Players Can Score Big Against PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में आज भारत और पाकिस्तान की A टीमें आमने-सामने होंगी. इस महामुकाबले के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. जितेश शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान शाहीन्स को हराने की कोशिश करेगी. पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी समेत कुछ खिलाड़ियों ने कमाल किया था. इंडिया A ने UAE के खिलाफ 20 ओवरों में 297 बना दिए थे. अब वो रनों की बारिश करके पाकिस्तान के भी धागे खोल सकते हैं. आइए ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, जो पाकिस्तान टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.

1. वैभव सूर्यवंशी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने लगातार यूथ क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. इसी वजह से उन्हें इंडिया A में जगह मिल गई. ए टीम के लिए पहले ही मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया. उन्होंने 32 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया. UAE के खिलाफ हुए इस मैच में सूर्यवंशी ने 15 छक्के और 11 चौके जड़ते हुए 42 गेंदों में 144 रन की बेहतरीन पारी खेली. वो अच्छे टच में नजर आ रहे थे और अब वो पाकिस्तान ए का भी हाल बेहाल कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 42 गेंद पर बनाए 144 रन, फिर भी पड़ गई वैभव सूर्यवंशी को ‘डांट’, BCCI ने खुद जारी किया वीडियो

---विज्ञापन---

2. जितेश शर्मा

जितेश शर्मा टीम इंडिया के मुख्य स्क्वाड का हिस्सा हैं और वो एशिया कप राइजिंग स्टार्स में इंडिया A की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. UAE के खिलाफ जितेश शर्मा ने 32 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए थे. उन्होंने 259.38 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. जितेश शर्मा अब अपने इस प्रदर्शन को पाकिस्तान A के खिलाफ जारी रख सकते हैं. जितेश मिडल ऑर्डर में आकर कुछ बड़े शॉट खेलते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल सकते हैं.

3. नमन धीर

नमन धीर अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और वो लगातार घरेलू क्रिकेट में प्रभावित कर रहे हैं. UAE के खिलाफ एशिया कप राइजिंग स्टार्स के पहले मैच में नमन ने 23 गेंदों में 34 छक्के जड़े थे. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे. उन्होंने अपनी पारी से दिखा दिया था कि वो कितनी अच्छी फॉर्म में हैं. अब नमन रनों की बारिश कर पाकिस्तान की नैया डूबा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- IND A vs PAK A: कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला? जानिए LIVE Streaming की पूरी डिटेल्स

First published on: Nov 16, 2025 03:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.