---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND A vs PAK A: पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद मुश्किल में टीम इंडिया, हुई एक और गलती तो टूर्नामेंट से विदाई पक्की!

IND A Qualification Scenario: इंडिया A को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में पाकिस्तान A के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा लक्ष्य नहीं बना पाई और इसी का फायदा पाकिस्तान को मिला. अब टीम इंडिया को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है, तो अगला मैच किसी भी हालत में जीतना होगा. अगर वो हार गए, तो टूर्नामेंट से विदाई पक्की होगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 17, 2025 08:50
IND A Qualification Scenario
कैसे क्वालीफाई करेगी टीम इंडिया?

IND A Qualification Scenario: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया A और पाकिस्तान A के बीच 16 नवंबर को मैच हुआ था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर ली और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. इंडिया A ने भले ही UAE को पहले मैच में हरा दिया था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद मुश्किलें बढ़ चुकी है. अब टीम इंडिया का एक मैच बचा है और अगर यहां उनसे गलती हुई, तो टूर्नामेंट से विदाई पक्की होगी.

पाकिस्तान से मिली हार के बाद इंडिया A की बढ़ी टेंशन

इंडिया A ने पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गए. वैभव सूर्यवंशी ने 45 और नमन धीर ने 35 रन बनाए. पाकिस्तान की A टीम के लिए माज सदाकत ने शानदार बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 79 रन बनाए. इसी पारी के दम पर पाकिस्तान ने 8 विकेट रहते 13.2 गेंदों में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. वो दो मैचों में दो जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, वहीं टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ चुकी है.

---विज्ञापन---

इंडिया A का अगला मैच ओमान से होने वाला है. ओमान टूर्नामेंट में अपनी मुख्य टीम के साथ खेल रहा है और वो एक मैच जीत चुके हैं. इंडिया A को भी एक मैच में जीत मिली है. दोनों बराबरी पर है और अगला मैच जो भी टीम जीतेगी, वो सीधा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. 18 नवंबर 2025 को ओमान और इंडिया A के बीच भिड़ंत होने वाली है. टीम इंडिया अगर यहां हार गई, तो टूर्नामेंट से वो बाहर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने भारत को दी शिकस्त, 8 विकेट से जीता मुकाबला

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर इंडिया A?

टीम इंडिया एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप B में है, जिसका पॉइंट्स टेबल कुछ इस प्रकार है:

रैंक टीम मैच जीत हार अंक
1पाकिस्तान A2204
2इंडिया A2112
3ओमान2112
4UAE2020

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, शुभमन गिल की अस्पताल से छुट्टी, लेंगे ‘शर्मनाक’ हार का बदला!

First published on: Nov 17, 2025 08:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.