IND A vs AUS A odi Series: कानपुर से बड़ी खबर है. यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच चल रही वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के चार खिलाड़ियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. पेट में संक्रमण की समस्या से जूझ रहे इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की हालत गंभीर बताई जा रही थी, जिसके चलते उन्हें तुरंत रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि बाकी तीन खिलाड़ियों को मेडिकल जांच के बाद छुट्टी दे दी गई. शुरुआती रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि होटल का खाना खाने से खिलाड़ियों को पेट में समस्या हुई, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि न तो अस्पताल ने और न ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैनेजमेंट ने की है.
#Kanpur
ग्रीन पार्क में चल रहे इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी पड़े बीमार।
एक अस्पताल में भर्ती। होटल लैंडमार्क प्रबंधन ने साधी चुप्पी।
शहर प्रशासन भी हुआ मौन। क्या है मजबूरी? मेहमान खिलाड़ी क्यों पड़े बीमार?@BCCI @PMOIndia @ShuklaRajiv pic.twitter.com/R6r3QzNAwB---विज्ञापन---— Journalist Abhay Awasthi (@AbhayAw34328400) October 4, 2025
दरअसल, इस वक्त ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत दौरे पर है. पहले टेस्ट सीरीज हुई और अब तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. इस दौरे के बीच ऑस्ट्रेलिया के जिन 4 खिलाड़ियों की तबीयत ज्यादा बिगड़ी वो तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन रहे, बाकी तीन को जांच के बाद तुरंत छुट्टी दी गई, जबकि हेनरी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, हालांकि अब उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.
डाइट चार्ट में बदलाव, खिलाड़ियों को सतर्क रहने की सलाह
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होटल के खाने के कारण हेनरी को पेट की समस्या हुई. टीम के चार अन्य खिलाड़ियों को भी इसी तरह की गैस्ट्रो संबंधी समस्या का सामना किया. इस घटना के बाद टीम मैनेजमेंट ने डाइट चार्ट में बदलाव किया है, ताकि आगे ऐसी कोई प्रॉब्लम ना हो. खबर ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया-ए की मेडिकल टीम ने खिलाड़ियों को स्थानीय भोजन व पानी से सतर्क रहने की सलाह दी है. डॉक्टर लगातार खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं.
1-1 से बराबरी पर वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले मैच में भारतीय टीम ने 171 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में कंगारू टीम ने वापसी की और मैच जीत लिया. अब तीसरा मैच 5 अक्टूबर को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर चौंकाने वाली 10 बड़ी बातें, 4 धुरंधर हुए बाहर










