---विज्ञापन---

क्रिकेट

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहली बार टॉप पर दीप्ति शर्मा, वनडे में इस प्लेयर ने स्मृति मंधाना से छीनी नंबर-1 पोजीशन

Deepti Sharma becomes No 1 T20I bowler: श्रीलंका के खिलाफ विशाखापत्तनम में शानदार गेंदबाजी करने के बाद दीप्ति शर्मा आईसीसी की महिला टी-20 बॉलर्स की रैंकिंग में पहली बार टॉप पर पहुंच गई हैं.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Dec 23, 2025 15:56
Deepti Sharma Smriti Mandhana

ICC Latest Women’s Ranking: इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अपने करियर में पहली बार आईसीसी महिला टी-20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक वनडे बल्लेबाजों में नंबर-1 स्पॉट फिर से हासिल कर लिया है. वहीं स्मृति मंधाना को वनडे फॉर्मेट की बैटिंग में एक रैंकिंग का नुकसान हुआ है.

दीप्ति ने कैसे हासिल की ये रैंकिंग?

दीप्ति की ये तरक्की विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लेने के उनके किफायती स्पेल के बाद हुई है. ये मैच भारत ने 8 विकेट से जीता था. इस परफॉर्मेंस से उन्हें 5 रेटिंग पॉइंट मिले और वो ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड से आगे निकल गईं, जो अगस्त से टॉप पोजीशन पर थीं. दीप्ति अब टी-20 इंटरनेशल बॉलिंग लिस्ट में एक पॉइंट से आगे हैं. भारत की बॉलिंग रैंकिंग में भी और नीचे बदलाव देखने को मिला, जिसमें अरुंधति रेड्डी श्रीलंका मैच के बाद 5 सपॉट ऊपर चढ़कर 36वें पोजीशन पर पहुंच गईं.

---विज्ञापन---

जेमिमा रोड्रिग्स को भी फायदा

टी-20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में, जेमिमा रोड्रिग्स भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा आगे बढ़ने वाली खिलाड़ी रहीं. श्रीलंका के खिलाफ उनके नाबाद अर्धशतक ने उन्हें 5 स्पॉट ऊपर उठाकर 9वें नंबर पर पहुंचा दिया. इस मैच में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला. वो अब इस फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर मौजूद स्मृति मंधाना और 10वें नंबर पर मौजूद शैफाली वर्मा के साथ टॉप 10 में शामिल हैं.

वोल्वार्ड्ट ने मंधाना को पहुंचाया नुकसान

हालांकि, स्मृति मंधाना वनडे बैटिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर खिसक गईं. आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद लौरा वोल्वार्ड्ट टॉप पर लौट आईं, उन्होंने आखिरी 2 मैचों में शतक बनाए और दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से सीरीज जीत ली. रनों की इस सीरीज ने प्रोटियाज कप्तान को करियर की नई सबसे ऊंची रेटिंग पर पहुंचा दिया और वो मंधाना से आगे निकल गईं.

---विज्ञापन---

प्रोटियाज टीम के इन प्लेयर्स को भी फायदा

दक्षिण अफ्रीका की सुने लुस ने भी तरक्की की, वो वनडे बैटिंग रैंकिंग में 7 पोजीशन ऊपर चढ़कर 34वें नंबर पर पहुंच गईं और बल्ले और गेंद दोनों से अपने योगदान के बाद वनडे ऑलराउंडर्स में 11 नंबर ऊपर चढ़कर 22वें नंबर पर पहुंच गईं. सीरीज हारने के बावजूद आयरलैंड को कुछ पॉजिटिव रिजल्ट्स मिले. आर्लेन केली वनडे बॉलिंग लिस्ट में 5 स्थान ऊपर चढ़कर 27वें नंबर पर पहुंच गईं, जबकि बल्लेबाज गैबी लुईस और एमी हंटर क्रमशः 18वें और 28वें स्थान पर पहुंच गईं.

First published on: Dec 23, 2025 03:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.