---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND W vs AUS W: टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रच दिया इतिहास

IND W vs AUS W: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मैच हुआ. विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसके बाद टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 330 रन बनाए. जवाब में एलिसा हीली की टीम ने 49 ओवर में 7 विकेट गंवाकर मुकाबला जीत लिया.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 12, 2025 23:23
IND W vs AUS W
IND W vs AUS W

IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी. जहां पर दोनों टीमों के बीच बहुत ही टक्कर का मुकाबला देखने को मिला. कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर ही टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 330 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49 ओवर में 7 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य का पीछा कर लिया और इसी के साथ इतिहास भी रच दिया है.

करीबी मुकाबले में जीती ऑस्ट्रेलिया 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए स्मृति मंधाना ने 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी साथी सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने भी 75 रन बनाए. जिसके बाद हरलीन देओल ने 38 रन तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 33 रन बनाए. इन पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 330 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 5 विकेट अपने नाम किया.  

---विज्ञापन---

331 रनों जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए कप्तान एलिसा हीली ने 142 रनों की पारी खेली. दिग्गज एलिस पेरी ने नाबाद 47 रन तो वहीं स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने भी 45 रन बनाए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट से मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए श्री चरणी ने 3 विकेट लिया तो वहीं अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: India W vs Australia W: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, मुश्किल हुआ सेमीफाइनल का सफर

टीम इंडिया के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 13 बार वनडे में 300+ रन बनाए हैं और उन्हें पहली बार ऐसे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल रन चेस कर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के नाम था. उन्होंने साल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 302 रनों का पीछा किया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम का महिला वनडे में सबसे सफल रन चेस इससे पहले 289 रनों का था. जोकि उन्होंने साल 2012 में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: चैंपियन RCB की टीम इन 13 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! विराट कोहली के भविष्य पर भी होगा फैसला 

First published on: Oct 12, 2025 10:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.